UP Crime Miscreants Tried To Rob A Girl Under The Metro Station Pushed Her On The Road In Noida

UP Crime: नोएडा में एक बार फिर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बाइक सवार बदमाशों ने बॉटेनिकल गार्डन के पास चलती बाइक से युवती से लूटपाट की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया और बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने गुस्से में युवती को सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
पीड़ित युवती एक अमेरिकी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है. युवती को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में 2 टीमों का गठन किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
कैसे हुई पूरी घटना
नोएडा के सेक्टर 70 में रहने वाली युवती 3 फरवरी को दिल्ली के लाजपत नगर से उबर बाइक पर बैठकर नोएडा आ रही थी, जब वह बॉटेनिकल गार्डन के पास पहुंची, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर जाकर बदमाशों ने पर्स लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इसके बाद बदमाशों ने हाथ में हथियार लेकर बाइक की गति तेज कर दी और फिर पर्स लूटने का प्रयास किया. इस बार भी असफल होने पर बदमाशों ने चलती बाइक से युवती को धक्का दे दिया, जिससे युवती सड़क पर गिर गई. इससे उसके चेहरे और नाक पर काफी चोट आई है.
राह से गुजर रहे दंपति ने युवती को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है. फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही युवती से भी पुलिस ने आरोपियों को लेकर जानकारी जुटाई है.
ये भी पढ़ें – किसी ने खून पिया तो किसी ने पिता की हत्या की, काला जादू सीखने के चक्कर में हुए कई खूंखार जुर्म, जानें दिल दहलाने वाली कहानियां