UP Crime Mother Seen Step Brother And Sister In An Objectionable Position Illicit Relation Both Of Them Murdered Her Police Arrest

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सौतेले भाई-बहनों के बीच अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद महिला की बेटी और सौतेला बेटा मौके से फरार हो गए, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान शांति सिंह के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवम और तन्नू उर्फ पूजा हैं. पुलिस ने बताया है कि दोनों ने मिलकर ही मां की हत्या की साजिश रची थी.
पूजा की शादी किसी और से तय होने के बाद दोनों ने मां की हत्या की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के बंधु विहार इलाके में किराए के मकान में शांति की लाश मिली. पूजा शांति की तीसरी शादी से हुई बेटी है, जबकि शिवम उसके दूसरे पति का बेटा है. सभी एक साथ रहा करते थे. इसी दौरान मां ने दोनों भाई-बहनों के अवैध रिश्ते को अपनी आंखों से देख लिया था. इसके बाद से ही मां इसका विरोध करने लगी और बेटी की शादी की बात शुरू कर दी.
मां को मारकर दिल्ली भागने की प्लानिंग
पुलिस ने कहा कि शांति के चेहरे और गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पूजा के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर शिवम को हिरासत में लिया गया. शिवम के बयान के आधार पर पूजा को भी हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और पूजा की शादी किसी और से तय कर दी थी. इसलिए, उन्होंने अपनी मां को मारने और साथ रहने के लिए दिल्ली जाने की योजना बनाई. हालांकि भागने से पहले ही पुलिस उन तक पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों ने ही अपना गुनाह भी कबूल कर लिया और पूरी कहानी पुलिस को बताई.