उत्तर प्रदेशभारत

UP: ISIS से कनेक्शन…ATS ने छापेमारी कर 4 युवकों को पकड़ा, 3 AMU के स्टूडेंट | Aligarh Crime ATS reached AMU arrested students terrorists Connection with ISIS

UP: ISIS से कनेक्शन...ATS ने छापेमारी कर 4 युवकों को पकड़ा, 3 AMU के स्टूडेंट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

आतंकी संगठनों के साथ कनेक्शन के लेकर काफी समय से उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ यूनिवर्सिटी चर्चा में है. इसी क्रम में एक बार फिर एटीएस ने चार छात्रों को अरेस्ट किया है. एटीएस को इन छात्रों के आतंकी संगठन आईएसआईएस से कनेक्शन के इनपुट मिले हैं. अभी हाल ही में यहां से दो और छात्रों को पकड़ा गया था. इन छात्रों की गिरफ्तारी के बाद से ही एटीएस के रडार पर करीब दर्जन भर छात्र थे.

यूपी ATS के दावा है कि एएमयू की स्टूडेंट्स यूनियन की बैठकों में संदिग्ध छात्र पहुंचते हैं और यहीं से देश भर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बड़े स्तर पर ग्रुप्स तैयार किए जाते हैं. इन दिनों कुछ देश विरोधी ताकतें दीवाली के मौके पर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रही थीं. इस संबंध में पर्याप्त इनपुट मिलने के बाद एटीएस ने दबिश देकर इन छात्रों को अरेस्ट किया है. एटीएस की पूछताछ में इन छात्रों ने कुछ शिक्षकों के नाम भी बताए हैं. कहा है कि वह उन्हें सपोर्ट करते थे.

ये भी पढ़ें: बदल जाएगा अलीगढ़ का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये जिला

फिलहाल एटीएस इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित कर दिया है. हालांकि अभी एएमयू प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. यूपी एटीएस के मुताबिक पकड़े गए छात्र अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े हैं. इन्हें अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एटीएस मुख्यालय से बयान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि शुक्रवार को भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र में अंबरनीम मोहल्ले के रहने वाले 29 साल के राकिब इमाम अंसारी को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया.

आईएसआईएस का मिला साहित्य

इसी प्रकार शनिवार को संभल जिले के सीकरी गेट क्षेत्र के जाट कॉलोनी में रहने वाले नवेद सिद्दीकी, कोटला पंजू सराय के मोहम्मद नोमान और नखारा क्षेत्र के दीपा सराय निवासी मोहम्मद नाजिम को भी अरेस्ट किया गया है. इन सभी के पास से ISIS का प्रतिबंधित साहित्य, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव आदि बरामद हुआ है. एटीएस के मुताबिक राकिब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीटेक और एमटेक है. वह फिलहाल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बंदरबाग में रहता था.

ये भी पढ़ें: सगी बेटी से रेप करता था पिता, पत्नी को पता चला तो पहुंचा दिया जेल

इसी प्रकार नवेद सिद्दीकी एएमयू से बीएससी कर रहा था. वहीं नोमान एएमयू से बीए (ऑनर्स) किया है. नाजिम अपने साथी नोमान के जरिये एएमयू के आईएसआईएस मॉड्यूल से सक्रिय तौर पर जुड़ा था. यह जानकारी एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मोहित अग्रवाल ने दी. उधर, एएमयू के प्रॉक्टर डॉक्टर वसीम अली ने बताया कि मीडिया के जरिए उन्हें भी यूनिवर्सिटी के छात्रों के संदिग्ध गतिविधि में शामिल होने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच कराई जा रही है.

इनपुट: मोहित गुप्ता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button