UP, J K और गुजरात…विदेश से लौटते ही PM मोदी सात दिनों में तीन राज्यों का करेंगे दौरा, जानें शेड्यूल | pm narendra modi visit three states up jammu kashmir and gujarat know schedule


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कतर दौरे पर हैं. इससे पहले वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में थे. वहीं अब कतर से स्वदेश लौटने के बाद वह तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और गुजरात के दौरे पर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 19 फ़रवरी को प्रधानमंत्री मोदी संभल के कल्कि धाम जाएंगे. यहां सुबह 10 बजे वह कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद 20 फ़रवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम जम्मू कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शिलान्यास करेंगे.
वाराणसी में करेंगे रात्रि विश्राम
यहां के बाद पीएम 22 से 25 फ़रवरी तक यानी चार दिन के लिए यूपी और गुजरात दौरे पर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को अहमदाबाद, तरभ, नवसारी और काकड़ापार में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह यूपी पहुंचेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़ें
परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
इसके बाद 23 फ़रवरी को प्रधानमंत्री मोदी संत गुरु रविदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शनिवार 24 फ़रवरी को फिर जामनगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. रविवार 25 फ़रवरी को बेट द्वारका में पूजा अर्चना करेंगे और सिग्नेचर ब्रिज को समर्पित करेंगे. इसके बाद राजकोट एम्स में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.