उत्तर प्रदेशभारत

स्कूलों के पास शराब के ठेके… 5वीं क्लास के बच्चों ने छेड़ी मुहिम, हटाने की मांग | UP Kanpur 5th standard kids started protest to remove liquor shops near school stwn

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आंखें बंद कर शराब का लाइसेंस देने वाले आबकारी विभाग के अधिकारियों पर अब गाज गिरना तय माना जा रहा है. पैसों के लालच में मनमाने तरीके से स्कूलों और मंदिरों के बाहर शराब के ठेकों का लाइसेंस देने वाले आबकारी अधिकारियों को अब स्कूली बच्चों ने सबक सिखाने का मन बना लिया है. इसको लेकर स्कूली बच्चों ने एक मुहिम की शुरूआत भी की है.

दरअसल, कानपुर के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के कक्षा पांचवीं के छात्र ने हाई कोर्ट में एक याचिका डाली थी. छात्र ने अपनी याचिका में स्कूल के पास स्थित देशी शराब के ठेके को हटवाने की मांग की है. इसके बाद शहर के तमाम स्कूलों के बच्चों ने शराब की दुकानों को हटवाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है. बच्चों ने अपने मन की बात को पोस्ट कार्ड के जरिए दिखाया है. बच्चों ने पोस्टकार्ड पर नारे लिखकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शराब दी दुकानों को हटाने का आग्रह किया है.

सात स्कूलों के बच्चों ने लिया मुहिम में हिस्सा

कानपुर वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर शहर के 7 स्कूलों के लगभग 900 बच्चों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया. उन्होंने पोस्टकार्ड पर अपनी व्यथा लिखकर मुख्यमंत्री को प्रेषित भी कीं. बच्चों पर पड़ने वाले कुप्रभाव को देखते हुए स्कूल के मालिकों ने भी इस मुहिम में बच्चों का साथ दिया. मुहिम में सरस्वती इंटर कॉलेज, कमल मेमोरियल स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटरनेशनल स्कूल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे. इस मामले को लेकर बच्चों ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें

पोस्ट कार्ड के जरिए मुख्यमंत्री से किया आग्रह

छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पोस्टकार्ड के जरिए आग्रह भी किया है. छात्रों ने पोस्ट कार्ड में लिखा कि स्कूल के पास खुली शराब की दुकानों पर लोग शराब पीकर झगड़ा और मारपीट करते हैं. अतः प्रदेश का जिम्मेदारी नागरिक होने के नाते आपसे यह अनुरोध करता हूं कि इस तरह के कार्यों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए. कानपुर स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री कृष्ण कुमार ने बताया है कि इस मुहिम में जल्द ऐसे सभी विद्यालयों को शामिल किया जाएगा, जिनके पास शराब के ठेके खोले गए हैं.

एम आर जयपुरिया नवाबगंज स्कूल के पास है ठेका

आपको बता दें कि कानपुर में आबकारी विभाग के अधिकारी आंखें बंद करके लाइसेंस वितरण प्रणाली का मजाक उड़ा रहे हैं. कानपुर के एम आर जयपुरिया नवाबगंज स्कूल से महज 200 मीटर की दूरी पर देशी शराब का ठेका है, जो सुबह-समय खुल जाता है. ठेके पर नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button