खेल

chennai super kings csk probable playing 11 only 3 overseas players ms dhoni ravichandran ashwin

Chennai Super Kings Likely Playing 11: आईपीएल 2025 के लिए हर टीम ने कमर कस ली है. सभी टीमों ने 18वें सीजन की नीलामी में खूंखार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब पैसा लुटाया. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने नाम से ज्यादा काम पर ध्यान दिया है. आप चेन्नई की टीम देखेंगे तो उसमें ज्यादा बड़े नाम नहीं दिखेंगे. वैसे भी महेंद्र सिंह धोनी का यह सालों पुराना फॉर्मूला है. चेन्नई शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाती आई है. इस बार फ्रेंचाइजी ने ऐसा ही किया है. इसी वजह से आपको चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन ज्यादा खूंखार नहीं लगेगी. 

यह साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे पारी की शुरुआत करेंगे. इसी वजह से कॉन्वे को फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले खरीदा और 6.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दी. हालांकि, उनके रिजर्व के रूप में टीम में रचिन रवींद्र भी हैं. तीन नंबर पर राहुल त्रिपाठी खेलते दिख सकते हैं. 

इसके बाद मिडिल ऑर्डर की बात करें तो चार नंबर पर शिवम दुबे का खेलना तय है. पांच नंबर पर दीपक हुड्डा खेलते दिख सकते हैं. वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. इसके बाद सैम कर्रन और रवींद्र जडेजा खेलते दिख सकते हैं. फिर एमएस धोनी पिछले सीजन जैसी भूमिका में नजर आएंगे. इस बार अन्ना की टीम में वापसी हुई है. चेन्नई ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

तेज गेंदबाजी में खलील अहमद और मथीषा पथिराणा एक्शन में दिख सकते हैं. पथिराणा को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. वहीं खलील को ऑक्शन में 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस सीजन चेन्नई की टीम प्लेइंग इलेवन में तीन विदेशी खिलाड़ी ही रख सकती है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर कोई विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर कौन होगा, ये मैच की कंडीशन पर निर्भर करेगा. 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद और मथीषा पथिराणा. 

इम्पैक्ट प्लेयर- नूर अहमद/जैमी ओवरटन/रचिन रवींद्र

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button