जुर्म

UP Rampur Woman Without Clothes Mystery CCTV Footage Video Viral On Social Media Police Appeal To People | रात में बिना कपड़ों के घूमती है महिला, घरों के दरवाजे पर देती है दस्तक

Rampur Woman Mystery: सर्द रात में सुनसान सड़क पर बिना कपड़ों के घूमती महिला, सामने की तरफ लटकाए बाल और अपनी चाल में चली जा रही.. इसी बीच कभी किसी घर की घंटी भी बजाती… ये पूरा मामला यूपी के रामपुर का है. जहां एक महिला इसी तरह सड़कों पर घूमती हुई देखी गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और अब लड़की की तलाश की जा रही है. फिलहाल ये मामला एक तरह का रहस्य बन चुका है. आइए इस घटना की पूरी कहानी जानते हैं…

सीसीटीवी के जरिए सामने आए इस वीडियो ने पूरे रामपुर में सनसनी मचा दी है. जब पूरा इलाका नींद में डूबा होता है तो ये महिला लगातार बिना कपड़ों के गलियों के चक्कर लगाती नजर आती है. कोई नहीं जानता है कि बिना कपड़ों के शहर के अंधेरे में घू्मने वाली महिला कौन है. लोगों को ये भी नहीं पता कि वो कहां से आती है और रात के अंधेरे में कहां गुम हो जाती है. 

लोग दे रहे अजीब तर्क
लोगों का अब इस महिला को लेकर अलग-अलग तर्क है. कोई इस महिला को एक तांत्रिक बता रहा है, कोई इसे मानसिक तौर पर बीमार बताता तो कई लोग इसे भटकती आत्मा तक बता रहे हैं. फिलहाल मामले में जितने मुंह उतनी बातें जैसी चीजें हो रही हैं. इलाके के लोगों ने कहा है कि ये महिला कई बार आती है और बेल भी बजाती है और फिर गायब हो जाती है. अब इसे सीसीटीवी में देखा जा सकता है. लोगों का कहना है कि ये महिला दिखने में किसी अच्छे परिवार की महिला नजर आती है. 

पुलिस की लोगों से अपील
इस न्यूड लेडी ने पूर्व सभासद सीमा देवी के घर के दरवाजे पर दस्तक दी. काफी देर तक वो बेल बजाती रही, जब दरवाजा नहीं खोला गया तो वो वहां से चली गई. अब रामपुर पुलिस इस महिला की तलाश में जुट गई है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि जैसे ही ये महिला नजर आए तुरंत पुलिस को खबर दी जाए. पुलिस का दावा है कि जल्द ही वो महिला तक पहुंच जाएगी. पुलिस की तरफ से ये भी अपील की जा रही है कि महिला को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के जाल में न फंसें. 

ये भी पढ़ें: Bambiha Gang: दुबई से चलता है बंबीहा गिरोह का पूरा धंधा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है दुश्मनी- क्राइम की ये है पूरी कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button