UP: आंधी की तरह आई कार 3 युवकों को कुचलती हुई चली गई, 2 की मौत VIDEO | Gorakhpur ROAD ACCIDENT 2 MAN death a car hit three people-STWR


सड़क हादसे में दो की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कार ने सड़क पर पैदल जा रहे तीन लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी मोईन, अकील अहमद व ताहिर खाना खाने के बाद देर रात रामनगर चौराहे के पास टहल रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने तीनों को रौंद दिया.मोईन (42 वर्ष) 30 फीट व अकील अहमद (38 वर्ष) 10 फीट दूर जा गिरे. सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार व उसके चालक के विषय में पता लगा रही है.
दूसरी घटना रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के चंपा देवी पार्क के पास हुई. यहां पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी व बाइक को टक्कर मार दिया. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां रानीबाग निवासी सुंदर उर्फ प्रियांशु राय 19 वर्ष की मौत हो गई. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है.
घटना में घायल रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के भगत चौराहा निवासी आदर्श राय व जंगल चौरी निवासी समरजीत पासवान की हालत गंभीर है. आदर्श राय बाइक पर सवार थे जबकि शेष दोनों लोग स्कूटी से रात में नौका विहार घूमने आए थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी.
घटना के संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. कई जगह सीसीटीवी में कार दिखाई दी है।.दोनों घटनाओं में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.