UP: इंसानियत शर्मसार! सोते हुए मजदूर के मुंह पर दबंग ने की पेशाब, विरोध करने पर चप्पलों से पीटा | Lucknow man Urine on face laborer beat with slippers stwd


लखनऊ में शर्मसार घटना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड जैसी वारदात सामने आई है. एक दबंग युवक ने मजदूर के चेहरे पर पेशाब कर दिया. मजदूर के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई भी की गई. लखनऊ के पेशाब कांड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम संजू मौर्या है.
लखनऊ में हुए इस पेशाब कांड की घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र के छन्दोईया खेड़ा की है. पुलिस ने पीड़ित मजदूर की शिकायत पर केस दर्ज किया. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए मजदूर के मूंह पर पेशाब करने वाले आरोपी संजू मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सड़क किनारे थकान मिटा रहा था मजदूर
इस पूरे मामले की जांच कर रहे डीसीपी पश्चिम डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि मजदूरी करने के बाद युवक सड़क किनारे छाए में लेटकर अपनी थकान मिटा रहा था. इसी वक्त आरोपी संजू मौर्या ने सो रहे मजदूर के मुंह पर पेशाब कर दिया. विरोध करने पर मजदूर की चप्पलों से पिटाई भी की गई. इसी दौरान किसी शख्स ने घिनौनी वारदात को अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वहीं, अब राजधानी लखनऊ में मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड जैसी घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तुरंत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मजदूर को सुरक्षा भी प्रदान की गई है, ताकि आगे से ऐसी कोई घिनौनी हरकत उसके साथ न की जाए.
मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड
मध्य प्रदेश की सीधी जिले में जुलाई 2023 में भी ऐसी शर्मसार घटना सामने आई थी, जहां बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे में धुत होकर सीढ़ी पर बैठे एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दिया था. इस शर्मसार घटना का वीडियो भी सामने आया था. तत्कालीन सीएम शिवराज चौहान ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करवाया था. साथ ही उसके अवैध घर पर बुलडोजर भी चलवाया था.