UP: गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात, पुलिस ने दबोचे 3 अपराधी | Ghazipur theft to fulfill needs for girlfriend three Arrest-stwd


पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है. पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक चोर अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. हाल ही में जिले में हुईं चोरी की वारदात के मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से दो बाल अपचारी रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बाल अपचारी अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. साथ ही वह अपने बालिग होने का भी इंतजार कर रहा था. जिससे कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर सके. इसके पहले ही पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अगस्त के महीने में आया था जेल से बाहर
पुलिस ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इन चोरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है. गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक अपराधी का नाम सुल्तान है, जो अभी पिछले अगस्त महीने में जेल की सलाखों से छूटकर बाहर आया था. उसके बाद उसने जिले के अंदर एक-एक कर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. इन घटनाओं में वह अपने दो अन्य साथियों को भी मदद ली. जो कि बाल अपचारी थे.
बैटरी के ऑटो के शोरूम में की चोरी
साथ ही पुलिस ने कहा कि इन बाल अपचारियों में से एक अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम दिया करता था. करीब 1 सप्ताह पहले ही इन लोगों ने बैटरी चलित ऑटो के शोरूम में रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एक बैटरी चालित ऑटो की चोरी की थी.
पुलिस ने तीनों चोरों के पास से ये सामान किया बरामद
इस बैटरी वाले ऑटो की मदद से तीनों अपराधी चोरी किए हुए सामान को बिहार की तरफ बचने के लिए ले जा रहे थे. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने चोरों के पास से एक ऑटो, तीन मोटरसाइकिल, इनवर्टर बैटरी और दो एलसीडी टीवी के साथ इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.
बता दें कि बैटरी ऑटो के शोरूम से चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था. इसकी मदद से पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: बड़ा गजब है कानपुर! शहर में लगाया गया गोबर टैक्स, जानें किससे वसूली जाएगी मोटी रकम?