उत्तर प्रदेशभारत

UP: चारपाई पर करा रहा था डिलीवरी, टूटने से जच्चा बच्चा पर गिरा झोलाछाप; दोनों की मौत | bareilly cot broken during pregnant woman delivery mother and child died stwas

UP: चारपाई पर करा रहा था डिलीवरी, टूटने से जच्चा-बच्चा पर गिरा झोलाछाप; दोनों की मौत

झोलाछाप डॉक्टर की लापरहवाही से महिला और उसके बच्चे की मौत.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गई. झोलाछाप डॉक्टर एक गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर प्रसव करा रहा था. इसी दौरान चारपाई टूट गई और झोलाछाप डॉक्टर जच्चा-बच्चा को लेकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे जज्जा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके मौके से फरार हो गया. महिला के परिवारवालों ने थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर के क्लीनिक पर नोटिस लगा दिया.

फरीदपुर के मोहल्ला लाइन पार मठिया के रहने वाले सोनपाल कश्यप का आरोप है कि उनकी पत्नी सुमन कश्यप (35) को बुधवार रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा हुई. वह पत्नी को सीएचसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे. दर्द तेज होने पर पास में मेडिकल क्लीनिक चलाने वाले अमरपाल वर्मा ने उन्हें सीएचसी अस्पताल ले जाने से रोक दिया और कहा कि वह यहीं पर महिला डॉक्टर को बुला देगा.

चारपाई पर लिटाकर करा रहा था डिलीवरी

झोलाछाप डॉक्टर अमरपाल ने सुमन को क्लीनिक में भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया. क्लीनिक पर प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर अमरपाल पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर महिला का प्रसव चारपाई पर लिटाकर कर रहा था. प्रसव के दौरान ही चारपाई टूट गई, जिससे डॉक्टर जच्चा-बच्चा को लेकर जमीन पर गिर पड़ा और दबने से जच्चा-बच्चा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

परिजनों ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर अरमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं आरोपी झोलाछाप क्लीनिक पर ताला डालकर फरार हो गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसके क्लीनिक पर नोटिस लगा दिया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मृतक महिला के पति का कहना है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

क्लीनिक पर ताला लगाकर भागा झोलाछाप

वहीं पूरे मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत का मामला संज्ञान में आया है. क्लीनिक पर एक टीम भेजी गई थी. वहां ताला लगा हुआ मिला. क्लीनिक पर नोटिस चस्पा किया गया है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के और भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button