उत्तर प्रदेशभारत

UP: थाने के सामने युवक ने खुद को लगाई आग…पहुंचा अस्पताल, पुलिस को बताई आपबीती | Hathras – man sets himself on fire in front of police station

UP: थाने के सामने युवक ने खुद को लगाई आग...पहुंचा अस्पताल, पुलिस को बताई आपबीती

पुलिस घटना की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सनीसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने कोतवाली के सामने अपने कपड़ों में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, जैसे ही युवक जलने लगा, पास में स्थित नाले में कूद गया. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

युवक का आरोप है कि उसे कुछ लड़के परेशान किया करते थे. इसी से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया. युवक का नाम राकेश है. वह अपने परिवार के साथ शहर के नाई का नगला इलाके में रहता है. उसकी एक परचून की दुकान भी है. उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है. उसने पिछले साल ही बीए की परीक्षा पास की है.

शरीर पर केरोसिन डाल लगाई आग

घटना कोतवाली सदर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक आया और खुद के शरीर पर केरोसिन डाल ली. इसके बाद शरीर में आग लगा ली. आग लगते ही वह चिल्लाने लगा. इस बीच, वह नाले में कूद गया. वहीं, कोतवाली में बैठे पुलिसकर्मी भी भागे-भागे आए. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है. साथ ही धमकियां भी दी जा रही हैं.

अस्पताल में भर्ती युवक

हालांकि, बेटा ऐसा करेगा, इसकी भनक तक उसके माता-पिता को नहीं थी. खुद पुलिस ने घरवालों की सूचना दी तो वह पहुंचे. पिता ने बताया कि बेटे ने कभी भी किसी तरह की कोई परेशानी की शिकायत नहीं की थी. इस मामले में कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक से पूछताछ की है. घटना की जांच की जा रही है. वहीं, अस्पताल की इमरजेंसी में युवक भर्ती था, जहां परिजन पहुंचे तो वह रोने लगा. इसके बाद उसके घरवालों ने समझाया, तब जाकर शांत हुआ.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button