UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल | JEECUP Polytechnic Exam 2024 date out Check full schedule here


JEECUP 2024 परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. Image Credit source: freepik
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने (जेईईसीयूपी) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. वहीं आज, 10 मई को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वह आज तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि परीक्षा का आयोजन कब तक किया जाएगा.
परिषद की ओर से जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 जून से 20 जून तक किया जाएगा. अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. जल्द ही हाॅल टिकट जारी किया जाएगा. पहले जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 29 फरवरी थी, जिसे 10 मई तक के आगे बढ़ा दिया गया था. वहीं आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 11 से 12 मई तक अपने आवेदन में करेक्शन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – UGC NET June 2024 आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई
JEECUP 2024 Registration ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- शैक्षणिक डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
बता दें कि परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट कीा उम्र 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 35 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क 300 रुपए और एससी व एसटी श्रेणी को 200 रुपए का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.