उत्तर प्रदेशभारत

UP: प्रमुख सचिव गृह के पद से संजय प्रसाद की छुट्टी, लोकसभा चुनाव से पहले ECI का बड़ा एक्शन | lok Sabha elections 2024 up ias sanjay prasad removed principal secretary home post stwas

UP: प्रमुख सचिव गृह के पद से संजय प्रसाद की छुट्टी, लोकसभा चुनाव से पहले ECI का बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ IAS संजय प्रसाद.

भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में कर दें, जो उसी जगह अपनी तैनाती के तीन साल पूरे कर चुके हैं या फिर अपने-अपने गृह जिलों में तैनात हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, सातों राज्यों के गृह सचिवों के पास CM दफ्तर में अन्य चार्ज भी था, इसलिए निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गृह सचिव को हटाना जरूरी था. यूपी में 1995 बैच के IAS अफसर संजय प्रसाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सूचना के साथ प्रमुख सचिव गृह का काम भी देख रहे थे. संजय प्रसाद प्रमुख सचिव सूचना बने रहेंगे. संजय प्रसाद के स्थान पर आयोग ने तीन नाम का पैनल मांगा है, जिनमें से आयोग की अनुमति से एक आईएएस को प्रमुख सचिव गृह के पद पर तैनात किया जाएगा.

अब प्रमुख सचिव गृह के पद पर किसकी तैनाती?

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सीनियर आईएएस अधिकारियों के नामों के पैनल को जल्द केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजेंगे. जिन नामों की चर्चा है, उनमें अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव नितिन रामेश गोकर्ण और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित एक दर्जन से ज्यादा नामों की चर्चा है. आयोग के अनुमति के बाद ही इस पद पर तैनाती होगी.

CM योगी के साथ साए की तरह दिखते थे संजय प्रसाद

मुख्यमंत्री के साथ साए की तरह चलने वाले संजय प्रसाद की प्रमुख सचिव गृह के पद पर 11 मई 2022 को तैनाती हुई थी. पिछले कुछ सालों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अगर कोई अफसर साए की तरह दिखता है तो वह संजय प्रसाद ही हैं. चाहे मुख्यमंत्री के अलग-अलग दौरों पर उनके साथ जाना हो या हेलीकॉप्टर में उनके साथ जाना हो. प्रशासनिक कार्यों में साथ रहना हो या फिर लोक भवन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय या सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर होने वाली बैठकों पर साथ मौजूद रहना हो. इन सब जगहों पर संजय प्रसाद मुख्यमंत्री के साथ-साथ देखे जाते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button