उत्तर प्रदेशभारत

UP: ‘बहुत नशे करता था साहब… मार डाला’, पिता ने बेल्ट से पीट-पीटकर बेटे की हत्या की

UP: 'बहुत नशे करता था साहब... मार डाला', पिता ने बेल्ट से पीट-पीटकर बेटे की हत्या की

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. पिता, बेटे की रोज-रोज की नशेबाजी और गाली गलौज से परेशान था. मामला, कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है. यहां पर काशीराम कॉलोनी में रहने वाले रंजीत कुमार ने पुलिस हिरासत में कबूल किया नशेबाज बेटे की शराब पीने की लत से वो बहुत परेशान हो गए थे. बेटा ऑटो चालक का काम करता था. वो हर दिन शराब पीता था और नशे में धुत घर पर आता था जिसके बाद हर दिन घर में कलेश होता था.

आरोपी पिता ने बताया कि रोज ही घर में शराब पीकर बेटा पहुंचता था कभी उसको तो कभी परिवार के बाकी लोगों को अपशब्द कहता था. साथ ही मारता पीटता था. बीते शुक्रवार जब बेटा शराब पीकर घर पहुंचा तो पिता से घर के किसी काम को लेकर बहस करने लगा जिस पर जब पिता ने विरोध किया तो उसने हाथापाई कर दी. इसके बाद गुस्से में आए पिता ने बेल्टों से नशे में धुत्त बेटे की जमकर पिटाई की.

पिता ने की बेटे की हत्या

इतना ही नहीं पिता को इस कदर गुस्सा आया की पिटाई करने के बाद जब बेटा पस्त पड़ गया तो उसने बेल्ट से ही उसके गर्दन कसकर उसका गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पिता को बहुत पश्चाताप हुआ. आरोपी पिता ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बताया कि बेटे की मौत ज्यादा नशे की वजह से हो गई है. हत्या करने के बाद पिता रात भर बेटे के शव के पास अगरबत्ती जलाकर उसके मुंह में गंगाजल तुलसी पत्र डालकर अफसोस करता रहा और सुबह होने पर अगल-बगल के लोगों को उसने बेटे की आकस्मिक मौत की बात बताई लेकिन मामले की जानकारी पनकी थाना पुलिस को जब लगी तो वह मौके पर पहुंची और अगल-बगल के लोगों से पुलिस को यह जानकारी मिली की देर रात घर में पिता पुत्र के बीच जमकर मारपीट हुई थी.

लोगों को सुनाई झूठी कहानी

इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पिता रंजीत को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जिसके बाद वो टूट गया और उसने सारी कहानी पुलिस को सुना दी. पूरी घटना में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, थाना पनकी के कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला 22 साल का रोहित पेशे से एक ऑटो चालक था. शुक्रवार की रात शराब पीकर नशे में धुत होकर रोहित ऑटो चलाकर घर पहुंचा. यहां पहुंचने पर पिता रंजीत के साथ वो गाली गलौज करने लगा. जब पिता ने इस बात का विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा. इस मारपीट के बीच पिता के हाथ चमड़े की बेल्ट लग गई जिससे गुस्से में आकर पिता रणजीत ने बेटे को पीटना शुरू कर दिया. पिता ने बेटे को दम भर पीटा जिससे कि वह बेदम होकर गिर गया. इसके बाद पिता ने बेटे का गला घोंट दिया. पुलिस ने पिता के कबूलनामे के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button