उत्तर प्रदेशभारत

UP: बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई, पुलिसकर्मियों पर किया हमला; जान बचाकर भागे लोग | sambhal bull attack police constable trapped fight between two bulls-stwma

UP: बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई, पुलिसकर्मियों पर किया हमला; जान बचाकर भागे लोग

संभल में आपस में लड़ते सांड

संभल जिले में आवारा जानवर आतंक का सबब बनते जा रहे हैं. आवारा जानवरों के आतंक का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सांडों की लड़ाई से बाजार में हंगामा होते दिख रहा है. बीच सड़क पर लड़ रहे सांडों को अलग करने आए पुलिसकर्मियों को भी उन्होंने नही बख्शा. लड़ते-लड़ते खूंखार हो चुके सांडों ने पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा दिया. सांड यहीं नही रुके लड़ते हुए वह एक दुकान में घुस गए. सांडो की लड़ाई से लोगों के बीच काफी समय तक डर का माहौल बना रहा.

सांडों के आतंक का मामला जिले के चंदौसी थाना इलाके के श्री गणेश मंदिर के निकट बाजार का है. सोमवार की दोपहर को अचानक बाजार में घूम रहे दो सांड आपस में भिड़ गए. वह लड़ाई करते-करते हिंसक होकर इधर उधर दौड़ने लगे. उनकी लड़ाई से बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सांडों ने पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा दिया

वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने लड़ रहे सांडों को अलग करने की कोशिश की. लड़ाई रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने सड़क पर रखे बैरिकेटिंग को उठाकर सांडों के बीच फेंका. इससे बौखलाए सांडों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया. सांडों के हमले से बचने के लिए दोनों पुलिसकर्मी वहा से भाग खड़े हुए.

दुकान में घुस सामान कर दिया तहस-नहस

पुलिसकर्मियों को दौड़ाने के बाद वह फिर से आपस में लड़ने लगे. लड़ते हुए दोनों सांड बाजार में स्थित एक दुकान में घुस गए. सांडों ने दुकान में रखे सामान को तहस नहस कर दिया. वहीं दुकानदार ने बामुश्किल वहा से भागकर अपनी जान बचाई. लोगों का कहना है कि शहर में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन सड़क पर आतंक मचाते आवारा जानवरों की वीडियो वायरल होती रहती हैं. कई बार इनके आतंक से लोगों को गंभीर चोटें भी आईं हैं. शहर के वाशिंदे प्रशासन से लगातार आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने की मांग करते आ रहे हैं.

यह भी देखें: UP: जीआरपी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के बेटे ने किया सुसाइड, जहर खाने से पहले दोस्तों को कॉल कर दी ये जानकारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button