उत्तर प्रदेशभारत

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IPS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट | major administrative reshuffle in uttar pradesh IPS officers transferred see list

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IPS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. गुरुवार देर रात को 18 IPS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें प्रशांत कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), आर्थिक अपराध अनुसंघान संगठन और जोगेंद्र प्रसाद को कानपुर पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं कलानिधि नैथानी को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र और एस आनंद को यूपी एसटीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती की गई है. इसके अलावा ओम प्रकाश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.

Ips

ये भी पढ़ें: 22 जनवरी तक UP की बसों में बजेंगे राम भजन, यात्रा होगी भक्तिमय

इनको मिली जिले की कमान

देवरंजन वर्मा को बलिया जिले के कप्तान (एसपी) की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर में तैनाती मिली है. वहीं संजीव सुमन को अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशांत वर्मा एसएसपी रेलवे लखनऊ बने हैं. अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज में तैनात किया गया है. वहीं अभिषेक कुमार अग्रवाल रायबरेली के कप्तान बनाए गए हैं.

Ips Officer

ये भी पढ़ें: जेल में बंद कैदियों को भी होंगे रामलला के दर्शन, देखेंगे लाइव प्रसारण

सिद्धार्थनगर की कप्तान बनीं प्राची सिंह

प्राची सिंह को श्रावस्ती से हटाकर सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी दी गई है. सौरभ दीक्षित फिरोजाबाद के नए कप्तान बनाए गए हैं. आलोक प्रियदर्शी को बदायूं की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट की कमान सौंपी गई है. घनश्याम को श्रावस्ती का कप्तान बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है.

Ips Transfer

ये भी पढ़ें: आप आ रहे हैं अयोध्या धाम? होटल बुकिंग, ट्रैवलिंग को लेकर रखें ये ख्याल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button