UP: रास्ते में गाली गलौज, दुकानों पर पथराव… हिस्ट्रीशीटर ने बाइक रैली में दिखाई दबंगई Video | Kanpur Gangster released from jail Attack on Apna Dal rally due to old rivalry Police


कानपुर के बर्रा में अपना दल की रैली पर हमला करता बदमाश
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच दिन पहले ही जेल से छूट कर आए एक गैंगस्टर ने अपनी रंगदारी दिखाने की कोशिश की है. इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपना दल की रैली पर हमला किया. इस वारदात में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. जबकि आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रसत हो गए हैं. मामला रविवार की दोपहर बर्रा इलाके का है. आरोपी बदमाश की पहचान गैंगस्टर अजय ठाकुर के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन इससे पहले बदमाश वहां से फरार हो गया.
फिलहाल पुलिस ने इस बदमाश और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने बताया कि जरौली फेस वन में रहने वाले अपना दल (S) के नगर महासचिव आलोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि रविवार को वह कार्यकर्ताओं के साथ संदेश यात्रा निकाल रहे थे.
आधा दर्जन बदमाशों ने किया हमला
जैसे ही उनकी यात्रा बर्रा सी ब्लॉक में पहुंची, गैंगस्टर अजय ठाकुर और उसके साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अभय भदौरिया, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा आदि ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. इससे रैली में भगदड़ मच गई. आलोक कुमार ने आरोपियों के खिलाफ लाठी डंडे और रॉड से जान लेवा हमला करने का भी आरोप लगाया. बताया कि इस वारदात में आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि दर्जन भर लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें
हत्या का प्रयास और बलवा का मामला दर्ज
सूचना मिलने पर कानपुर के एडीसीपी अंकिता शर्मा एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार व बर्रा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं, लेकिन उस समय तक आरोपी फरार हो चुका था. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अजय ठाकुर का पीड़ित पक्ष के साथ पुराना विवाद है. इसी रंजिश में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एक मुकदमे में पिछले दिनों इस बदमाश को जेल भेजा गया था, लेकिन पांच दिन पहले ही यह जमानत पर छूटकर बाहर आया है.