UP: शिक्षा विभाग का गजब कारनामा! छात्रा ने एक ही साल में पास कर ली 10वीं 12वीं की परीक्षा | Ballia student passes high school-intermediate exam in one year uttar pradesh news stwash

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां पेपर लीक और नकल माफियाओं से पुलिस और प्रशासन परेशान है. वहीं बलिया की एक छात्रा ने पूरे सिस्टम और शिक्षा विभाग को चुनौती दे दी है. छात्रा आरती यादव ने एक ही वर्ष में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली. खुलासे के बाद पूरे पूर्वांचल के शिक्षा माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. इस पूरे मामले में बलिया के डीएम से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है. आरटीआई एक्टिविस्ट पतरु विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह आपराधिकर मामलों को अंजाम दिया गया.
आजमगढ़ के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पतरु राम विश्वकर्मा के इस खुलासे के बाद पूरे पूर्वांचल के शिक्षा माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है दरअसल सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार 2017 में बलिया जिले की रहने वाली छात्रा आरती यादव ने एक साल में अलग इंटर कॉलेज से रेगुलर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है इससे साफ स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा माफियाओं की जड़ें बहुत दूर तक फैली है. आरती यादव ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अलग-अलग कॉलेज से पास की है. पूरे मामले की जानकारी बलिया जिला अधिकारी को दी गई थी कोई एक्शन न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है.
2017 में एक साथ पास किया हाईस्कूल- इंटर
आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले के ग्राम सतहवा पोस्ट औराई की आरती यादव के कारनामे इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है आरती यादव की मां का नाम विमला यादव और पिता का नाम हरिंदर यादव है साल 2017 में आरती यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहदेव इंटर कॉलेज बैरीडीह अवराई कला से हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की आरती यादव का हाई स्कूल की यूपी बोर्ड में अनुक्रमांक 2798543 रोल नंबर था और परीक्षा के पूर्णाक में 600 में 500 नंबर प्राप्त किये थे वहीं आरती यादव ने 2017 में ही बलिया जिले में इंटरमीडिएट की भी परीक्षा महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज महाराजपुर अचैठा से पास किया जिसका अनुक्रमांक 2120696 था.
ये भी पढ़ें
आरटीआई से मिली जानकारी के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. इस पूरे मामले पर आरटीआई एक्टिविस्ट पतरु राम विश्वकर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बलिया के डीएम को इस पूरे मामले की जानकारी लिखित तौर पर दी गई. लेकिन कोई उचित कार्रवाई न होने के बाद मामले की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है.
सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास-पतरु विश्वकर्मा
आरटीआई एक्टिविस्ट पतरु विश्वकर्मा ने कहा कि बलिया की आरती यादव ने जिस तरह से रेगुलर छात्र बनाकर एक ही वर्ष में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास किया है. वह अपने आप में चिंता का विषय है. मामले का खुलासा होने के बाद सिस्टम पर तमाम सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि दोनों स्कूलों का प्रबंध तंत्र मिला हुआ है यह पूरा खेल षड्यंत्र के तहत किया गया है. लोगों की पकड़ शासन तक है सरकार की छवि धूमिल करने के लिए लगातार ऐसा मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, सम्मिलित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.