उत्तर प्रदेशभारत

एल्विश यादव केस में ‘नीली डायरी’ खोलेगी राज, ऐप के जरिए होती थी सांप के जहर की डील | Noida Police blue diary Elvish Yadav case deal of snake poison using Social media app

एल्विश यादव केस में 'नीली डायरी' खोलेगी राज, ऐप के जरिए होती थी सांप के जहर की डील

एल्विश यादव

एल्विश यादव से जुड़े रेव पार्टी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी राहुल का जब्त किया गया फोन और नीली डायरी इस मामले में कई राज खोल रही है. सूत्रों के मुताबिक राहुल के फोन से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, जिसके जरिए राहुल के सांप के जहर के डील करने के सुराग मिले हैं. आरोपी राहुल बातचीत के लिए अलग और पैसों के लेनदेन के लिए अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तमाल करता है.

राहुल इतना शातिर है की वो सांप के जहर के लिए जब किसी से शख्स (पार्टी) से बात करता था तो सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग ऐप का इस्तमाल करता था. पैसों के लेनदेन के लिए अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐप का इस्तमाल करता था.

नीली डायरी में दर्ज नामों की जांच कर रही पुलिस

ये वो सोशल मीडिया ऐप हैं, जो प्ले स्टोर या पब्लिक प्लेटफार्म पर आसानी से लोगों नहीं मिलते हैं. आरोपी राहुल के फोन से कई संदिग्ध नंबर पुलिस को मिले हैं. जिसकी जांच नोएडा पुलिस कर रही है. आरोपी राहुल के फोन और पुलिस द्वारा जब्त की गई नीली डायरी में कई नाम ऐसे हैं, जो नोएडा पुलिस की जांच का दायरा बड़ा रहे हैं.

फोन में पुलिस को मिले कई वीडियो

आरोपी राहुल के फोन में कई वीडियो भी पुलिस को मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है. वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान की जा रही है. नोएडा पुलिस के हाथ एल्विश और राहुल के बीच की कड़ी के बारे में भी कुछ लीड मिली है. उसको लेकर गुरुवार को राहुल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अब 20ML सांप के जहर की लैब रिपोर्ट का इंतजार है. जिसे नोएडा पुलिस ने जयपुर की लैब में भेजा है.

ये भी पढ़ें: इन अधिकारियों ने बंद कराया मेरठ का सोतीगंज, अब कहां हैं ये अफसर और क्या कर रहे हैं कबाड़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button