मनोरंजन

‘मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता’, पुष्पा से भी ज्यादा खतरनाक रोल में दिखे सनी देओल

Jaat Teaser Out: सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म जाट का टीजर आउट हो चुका है. लगभग डेढ़ मिनट के टीजर में सनी देओल का वही अंदाज देखने को मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

फिल्म का टीजर माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर पोस्ट किया गया है. ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है.

कैसा है टीजर?

‘शाम के साए में वो आता है और रोशनी से पहले गायब हो जाता है, पर ये पता है उन 12 घंटों में जितने मिनट्स होते हैं उससे कहीं ज्यादा हड्डियां वो तोड़ चुका है’, टीजर की शुरुआत में इस इंट्रो लाइन के साथ सनी देओल की एंट्री होती है.

उसके बाद वो एक के बाद एक सच में अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते नजर आते हैं. पूरे टीजर में सनी देओल की उसी इमेज को ठीक से भुनाया गया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं.


टीजर के आखिर में वो गदर वाले तारा सिंह की तरह हैंडपंप की जगह एक बड़ा सा पंखा हाथ में लेकर खड़े दिखते हैं, जिससे वो शायद अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते नजर आएंगे. टीजर में सनी पाजी के मुंह से सिर्फ एक डायलॉग सुनने को मिलता है लेकिन वो पूरे टीजर का सबसे स्पेशल पॉइंट है.

टीजर में कुछ सेकेंड के लिए रणदीप हुड्डा भी दिखे हैं, जो फिल्म में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे.

टीजर देखें यहां

कब रिलीज होगी जाट?

फिल्म के टीजर क आखिर में मेकर्स की तरफ से हिंट दिया गया है कि फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. 

‘पुष्पा’ से भी ज्यादा खतरनाक दिखा ‘जाट’

सनी देओल अपनी भारीभरकम अंदाज में बोलते दिखते हैं, ”मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता’. कुल मिलाकर आपको ये टीजर देखकर एहसास हो जाएगा कि बहुत दिनों बाद सनी देओल किसी ‘घायल’ शेर की तरह ‘घातक’ बनकर पर्दे पर दिखेंगे. टीजर में तो सिर्फ उन्होंने बानगी दिखाई है. और सिर्फ उतने में ही वो पुष्पा 2 के पुष्पराज से भी ज्यादा खूंखार लगे हैं.

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने मिलाया सनी देओल-रणदीप हुड्डा से हाथ

इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स की तरफ से पेश किया गया है. ये वही प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जिसने हाल में ही अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 जैसी फिल्म दर्शकों को दी है.

और पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: जानें कैसी है ‘पुष्पा 2’, सच में तूफानी या सिर्फ हवाहवाई? 5 पॉइंट में समझिए



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button