US Crime: 'वे नरभक्षी थे, मुझे भी खाना चाहते थे', 18 साल के लड़के ने कर दी पूरे परिवार की हत्या

<p style="text-align: justify;"><strong>US Shooting:</strong> अमेरिका के टेक्सास में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, जहां एक लड़के ने अपने माता-पिता, बहन और 5 साल के भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी है. 18 साल के आरोपी लड़के को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद लड़के ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. आरोपी लड़के ने बताया है कि उसके परिवार के लोग नरभक्षी थे और उसे खाने की प्लानिंग कर रहे थे. </p>
<p style="text-align: justify;">एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना टेक्सास के नाश शहर की है. मंगलवार (23 मई) को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने परिवार को नुकसान पहुंचा रहा है और खुद को जान से मारने की धमकी दे रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के अंदर कई लोग मृत पड़े थे. आरोपी मौके पर मौजूद था. पुलिस के अनुसार, लड़के ने कथित तौर पर अपने परिवारवालों की गोली मारकर हत्या कर दी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस को मिले चार लोगों के शव </strong></p>
<p style="text-align: justify;">हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसने पुलिस के सामने कथित हत्या की बाद कबूली. आरोपी की पहचान सीजर ओलेड के रूप में हुई है. घर में पुलिस को कुल 4 शव मिले, जिनमें ओलेड के माता-पिता, बड़ी बहन और 5 साल का एक भाई शामिल था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने परिवार के सदस्यों को गोलियों से छलनी कर दिया था, पूरे घर में कई जगहों पर खून फैला था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परिवारवालों को नरभक्षी बता रहा था आरोपी </strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक, मृतकों के नाम रूबेन ओलेड (पिता) और ऐडा गार्सिया (मां), लिस्बेट ओलेड (संदिग्ध की बड़ी बहन) और ओलिवर ओलेड (छोटा भाई) हैं. पुलिस हत्या की असल वजह के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं, हलफनामे के मुताबिक, सीजर ने कहा है कि उसने अपने परिवार को मार डाला क्योंकि वे नरभक्षी थे और वे उसे खाने की योजना बना रहे थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Slowest Student: इस छात्र को 54 साल लग गए ग्रेजुएट होने में, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, जानें दिलचस्प कहानी" href="https://www.toplivenews.in/news/world/meet-world-slowest-student-who-finally-graduates-at-71-2418040" target="_blank" rel="noopener">Slowest Student: इस छात्र को 54 साल लग गए ग्रेजुएट होने में, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, जानें दिलचस्प कहानी</a></strong></p>