मनोरंजन

US Election Result 2024 Donald Trump Win And Kamala Harris Defeat Hollywood Celebs Reaction Cardi B Jamie Lee Curtis

Celebs On Donald Trump Win in US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. उन्होंने कमला हैरिस को हराया है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप की जीत से जहां उनके सपोर्ट्स जश्न मना रहे हैं तो कई काफी निराश भी हैं. कई सेलेब्स ने भी ट्रंप की जीत पर काफी हैरानी जताई है और निराशा भी जाहिर की है.

नैन्सी ली ग्राहन ने ट्रंप की जीत पर जताई निराशा
जनरल हॉस्पिटल स्टार नैन्सी ली ग्राहन ने ट्रंप की जीत पर निराशा जाहिर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है. नैन्सी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकता थी. मैं अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए अपना सारा सोशल मीडिया डिलीट कर दूंगी. आई एम सो सॉरी, गॉड हम सभी की हेल्प करें.”

 

रैपर कार्डी बी ने लिखा नफर है सभी से
राष्ट्रपति चुनाव में रैपर कार्डी बी ने कमला हैरिस को सपोर्ट किया था. वहीं चुनावी रिजल्ट आने के बाद कार्डी बी ने अपना एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे आप सभी से नफरत है.” इंस्टाग्राम लाइव के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में दिखाई देंगी, तो उन्होंने ट्रंप के सपोर्ट्स को खूब गालिया दीं. कार्डी बी ने कहा, “मैं तुमसे तंग आ गई हूँ! मैं सचमुच दुखी हूं. मैं भगवान की कसम खाती हूं कि मैं वास्तव में दुखी हूं.”

Goodbye America! हॉलीवुड सेलेब्स ने कमला हैरिस की हार और ट्रंप की जीत पर ऐसे किया रिएक्ट

जेमी ली कर्टिस ने लिखा अब ज्यादा प्रतिबंध होंगे
ऑस्कर विनिंग स्टार जेमी ली कर्टिस ने भी ट्रंप की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “ज्यादा रेस्ट्रिक्शन और डर वाले टाइम की फिर से वापसी होगी और माइनोरिटी ग्रुप अब और ज्यादा डर में जिएंगे. उन्होंने लिखा, “लेकिन वास्तव में इसका मतलब ये है कि हम जागें और लड़ें. महिलाओं और हमारे बच्चों और उनके भविष्य के लिए लड़ें और अत्याचार के खिलाफ लड़ें, एक समय में एक दिन, एक समय में एक लड़ाई. एक समय में एक विरोध. अमेरिकी होने का यही मतलब है. “

 


 

सिंगर एथेल कैन ने ट्रंप के वोटर्स पर साधा निशाना
सिंगल एथेल कैन ने एक्स अकाउंट पर पोस्टर कर सिचुएशन को “निराशाजनक” बताया और ट्रंप वोटर्स के लिए कड़े शब्दों में एक मैसेज भी लिखा, उन्होंने लिखा, “अगर आपने ट्रंप को वोट दिया, तो मुझे उम्मीद है कि शांति आपको कभी नहीं मिलेगी.

 

ब्रिटिश राइटर फिलिप पुलमैन ने बस इतना लिखा, “अलविदा, अमेरिका, तुमसे मिलकर खुशी हुई.”

 

ये भी पढ़ें- National Cancer Awareness Day 2024: मनीषा कोइराला से सोनाली बेंद्र तक, इन सेलेब्स ने कैंसर से जीती जंग, बीमारी के खिलाफ जागरूकता भी फैलाई

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button