मनोरंजन

Oscar 2023 Kangana Ranaut Praises Deepika Padukone For Her Oscar Appearance

Deepika Padukone At Oscar 2023: 95वें ऑस्कर्स में भारत का खूब डंका बजा, जहां एक तरफ भारत ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड जीते वहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेसेंटर वहीं नजर आईं. दीपिका पादुकोण को यूं तो उनके फैंस की ओर से लगातार तारीफें मिल रही हैं लेकिन अब उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ से तारीफ मिली है. कंगना रनौत की ओर से आए इस सरप्राइज चीयर ने सबको हैरान कर दिया.

कंगना रनौत ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ 

कंगना रनौत ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. कंगना ने दीपिका का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ पकड़कर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी इमेज, रेपुटेश को उन नाजुक कंधों पर उठाना और इतनी ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट तरीके से बोलना. दीपिका इस बात की गवाही के रूप में खड़ी हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे अच्छी हैं ❤️🇮🇳”

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने स्टेज से पर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को प्रेसेंट किया था. दीपिका पादुकोण ने ‘नाटू नाटू’ के सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज को स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए शानदार तरीके से इनवाइट किया था. इतना ही नहीं इस परफॉर्मेंस को वहां स्टेंडिंग ओविएशन भी मिला.

नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर

आरआरआर के गाने “नाटू नाटू” ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता. इस गाने को एमएम केरावनी ने कंपोज किया है, चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं और राहुल सिप्लिगुंज-काला भैरव की जोड़ी ने इसे गाया है. करीब एक साल पहले साल 2022 के मार्च में ही गाने को रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद से ही गाना काफी पॉपुलर हो गया था. में रिलीज़ होने के तुरंत बाद व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गया. 

यह भी पढ़ें- Oscar 2023: क्या है ये ‘नाटू-नाटू’ का मतलब? कड़ी मेहनत के बाद कुछ इस तरह बन पाया RRR का ये सुपरहिट गाना



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button