US Nashville Christian Covenant School Gun Firing By Female Student Video Released

US Nashville Shooting: अमेरिका के नैशविले के एक प्राइवेट क्रिश्चियन ग्रेड स्कूल में सोमवार (27 मार्च) को मास फायरिंग हुई. इसमें तीन बच्चे और तीन वयस्क मारे गए. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध शूटर को स्कूल में ही ढेर कर दिया गया.
वहीं स्कूल में हुई गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो फुटेज जारी की गई है. वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी स्कूल परिसर में घुसती है और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगती है. इस घटना से जुड़े संदिग्ध आरोपी का नाम ऑड्रे हेल है. वह एक 28 साल की युवती थी. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने आरोपी की पहचान ट्रांसजेंडर के तौर पर की.
हमला जानबूझकर किया गया था
संदिग्ध आरोपी ऑड्रे हेल के पास दो असॉल्ट राइफलें और एक हैंडगन मौजूद थी. वो स्कूल के अलग-अलग कमरों में भी जा रही थी. वहीं घटना में मारे गए बच्चों की पहचान 9 साल की एवलिन डाइकहॉस, हैली स्क्रूग्स और विलियम किन्नी के तौर पर की गई.
इसके अलावा 3 और व्यस्क व्यक्तियों की मौत हुई, जिनमें 61 वर्षीय सिंथिया पीक, 60 वर्षीय कैथरीन कुनसे और 61 वर्षीय माइक हिल शामिल हैं. पुलिस ने आगे बताया कि हमला जानबूझकर किया गया था. आरोपी शूटर कभी उसी स्कूल की छात्रा रह चुकी थी.
Nashville police release surveillance video from today’s school shooting pic.twitter.com/3s0KOXCt3X
— BNO News Live (@BNODesk) March 28, 2023
देश की आत्मा को चीर रहा है
हमलावर के पास मौजूद दोनों हथियार कानूनी और स्थानीय रूप से मान्य थे. अमेरिका के नैशविले में हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले को बीमारी करार दिया. उन्होंने कहा कि बंदूकों से की जा रही हिंसा देश की आत्मा को चोट पहुंचा रही है.
बाइडेन ने कांग्रेस से सामूहिक गोलीबारी में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले हथियारों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि यह हमारे समुदायों को अलग कर रहा है. ये देश की आत्मा को चीर रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर मासूम को छोड़कर भागा तस्कर, देखें जवान ने कैसे बचाई जान