विश्व

US News: महिला ने मंगाया हॉट डॉग, मिली कोकीन, पुलिस ने रेस्टोरेंट के कुक को किया गिरफ्तार


<p style="text-align: justify;"><strong>United States Hot Dog:</strong> अमेरिका एक रेस्टोरेंट में अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक कर्मचारी को उसका कोकीन का बैग खोने के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, कर्मचारी कोकीन का बैग एक ग्राहक के हॉट-डॉग में गिर गया था, जिसके बाद आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने रविवार को कहा कि न्यू मैक्सिको के सोनिक ड्राइव-इन रेस्टोरेंट में आरोपी कर्मचारी काम करता है. जिसकी पहचान 54 साल के जेफरी डेविड सालाजार के रूप में हुई है. आरोपी डेविड पर कोकीन रखने का आपराधिक आरोप है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला को खाने में मिला कोकीन का बैग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार, सोनिक ड्राइव-इन में एक ग्राहक के खाने में अवैध नशीला पदार्थ पाया गया. जिसे आरोपी कर्मचारी ने गलती से आर्डर पैक करते हुए ग्राहक के बैग में डाल दिया था. नशीले पदार्थ की पुष्टि पुलिस ने परीक्षण के बाद की. जांच में पुलिस ने पाया कि ग्राहक का खाना पैक करते वक्त कर्मचारी ने यह कोकीन गलती से पैकेट में डाल दिया था. पुलिस ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को एक महिला का फोन आया था, जिसने बताया कि उसे एक रेस्टोरेंट में आए अपने खाने को खाते समय प्लास्टिक की थैली मिली. महिला ने पुलिस को बताया कि खाना खाते वक्त कोई पाउडर मेरे मुंह में चला गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गिरफ्तारी वारंट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कर्मचारी को एक महिला का खाना पैक करते हुए देखा गया, जिसमें देखने को मिला कि कुक ग्राहक के भोजन को तैयार करता है, तभी कुछ ढूंढता नजर आ रहा है जैसे कि उसका कुछ खो गया हो. गिरफ्तारी वारंट में कहा गया है कि कुक ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने रेस्टोरेंट की पार्किंग में किसी से कोकीन का पैकेट खरीदा था. जो महिला के खाने में भूलवश चला गया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें: <a title="Russia Ukraine War: रूस के हमले में बच्ची की मौत, यूक्रेन बोला- ‘वो बस दो साल की थी’" href="https://www.toplivenews.in/news/world/russia-ukraine-war-ukraine-official-after-girl-killed-in-russian-strike-2424023" target="_blank" rel="noopener">Russia Ukraine War: रूस के हमले में बच्ची की मौत, यूक्रेन बोला- ‘वो बस दो साल की थी'</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button