US President Donald Trump has warned Iran against a drive for nuclear weapons

US-Iran Relations: ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौता करीब आता दिख रहा है, लेकिन इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं रोकी तो अमेरिका उसके परमाणु ठिकानों पर सैन्य हमला करने से पीछे नहीं हटेगा.
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि ईरान जानबूझकर इस समझौते में देरी कर रहा है और दावा किया कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब पहुंच चुका है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कही ये बात
शनिवार को ओमान में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लग रहा है कि ईरान हमें अपने जाल में फंसा रहा है.”
ट्रंप ने साफ कहा, “ईरान को परमाणु हथियार का ख्याल छोड़ना होगा. उनके पास ऐसा हथियार नहीं होना चाहिए.” जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका तेहरान के परमाणु ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है तो ट्रंप ने जवाब दिया, “बिल्कुल, ऐसा करना भी हमारे विकल्पों में शामिल है.”
उन्होंने कहा कि ईरान अगर कड़ी कार्रवाई से बचना चाहता है तो उसे जल्दी कदम उठाने होंगे क्योंकि वह परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब पहुंच चुका है. हालांकि ईरान लगातार यह दावा करता रहा है कि वह परमाणु हथियार नहीं बना रहा है.
अमेरिका-ईरान में परमाणु समझौता को लेकर हुई थी बात
शनिवार को ईरान और अमेरिका दोनों ने कहा कि उन्होंने ओमान में सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत की है. अब शनिवार को रोम में इस बातचीत का दूसरा दौर होगा.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन और तेहरान के बीच यह बातचीत यह समझने के लिए हो रही है कि क्या कोई समझौता मुमकिन है. इसमें एक संभावित समझौते की रूपरेखा पर भी चर्चा हो रही है. इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस हफ्ते रूस जाने वाले हैं, जहां वे अमेरिका के साथ चल रही परमाणु वार्ता पर बात करेंगे. रूस, ईरान का करीबी दोस्त है और 2015 के परमाणु समझौते का भी हिस्सा रहा है. चीन ने भी हाल के दिनों में ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत की है.