विश्व

US president donald trump issue warning to hamas release gaza hostage till saturday

Trump Warning To Hamas: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अगर गाजा में बंधक बनाए गए सभी इजरायली नागरिकों को शनिवार (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो वह इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्धविराम को रद्द कर देंगे. अगर ट्रंप ऐसा करते हैं तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी. ट्रंप ने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि अगर जॉर्डन और मिस्र गाजा से निकलने वाले फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार नहीं करते हैं तो वह इन देशों को मिलने वाली अमेरिकी सहायता रोक सकते हैं.

ट्रंप ने हमास के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें यह कहा गया था कि युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के कारण बंधकों की रिहाई में अनिश्चितकालीन देरी की जा रही है. इस बयान के बाद, इजरायली रक्षा मंत्री ने भी सेना को गाजा में “किसी भी स्थिति” के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम 
ट्रंप ने कहा, “अगर शनिवार दोपहर12 बजे तक सभी बंधक वापस नहीं आते हैं तो मैं कहूंगा कि युद्धविराम रद्द कर दिया जाए यह अल्टीमेटम वर्तमान युद्धविराम को समाप्त कर सकता है, जो इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर आधारित था.

जॉर्डन और मिस्र को दी सहायता रोकने की धमकी
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जॉर्डन और मिस्र को दी जा रही अमेरिकी सहायता रोक सकते हैं, जब तक कि वे गाजा से फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होते. इस योजना को कई लोगों ने एक प्रभावी जातीय सफाया के रूप में देखा है. मिस्र के अधिकारियों ने इस धमकी का जवाब देते हुए फिलिस्तीनियों के अधिकारों के खिलाफ किसी भी समझौते को अस्वीकार कर दिया है. मिस्र के सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, युद्धविराम टूटने की संभावना बढ़ रही है, और उन्होंने अमेरिका से चरणबद्ध समझौते के जारी रहने की गारंटी की मांग की है.

इजरायली और हमास की प्रतिक्रिया
इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने दूसरे चरण की बातचीत पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की है, जबकि सेना ने अपने गाजा डिवीजन के सैनिकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. दूसरी ओर, हमास ने शनिवार को अगले बंधक-कैदी विनिमय के लिए “दरवाजा खुला” रहने का बयान दिया है.

ट्रंप की धमकी 
ट्रंप की यह धमकी इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्धविराम को एक नाजुक मोड़ पर ले आई है. अगर ट्रंप अपने अल्टीमेटम को पूरा करते हैं, तो यह युद्धविराम टूट सकता है और क्षेत्र में गंभीर हिंसा की वापसी हो सकती है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाता है.

ये भी पढ़ें: धरती के बेहद करीब पहुंच चुका है खतरनाक एस्टेरॉयड! नासा ने जारी की चेतावनी, कहा-कभी भी हो सकती है टक्कर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button