उत्तर प्रदेशभारत

Mahoba: 5 ठगों का शातिर दिगाम, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना; आखिर कैसे? | Amazon online shopping fraud Police arrested 5 con man -stwam

Mahoba: 5 ठगों का शातिर दिगाम, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना; आखिर कैसे?

ठगी करने आरोपी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा से ऑनलाइन ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस बार ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन को चूना लगा दिया. ठगों ने कंपनी को तकरीबन डेढ़ करोड़ का चूना लगा दिया है. इस ठगी में शामिल होने वाले ठग महोबा जिले के रहने वाले हैं. जल्द अमीर होने की चाह में ठगों ने इस रास्ते को अपनाया. इनकी इस चालबाजी को अमेजन कंपनी भी नहीं समझ सकी और ठगों ने मिलकर इन्हें ही चूना लगा दिया. पुलिस ने ठगी में शामिल होने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

इस बार ठगों ने पैसे कमाने का जरिया ऑनलाइन शॉपिंग को बनाया. इस बड़े फ्रॉड को करने के लिए ठगों ने अलग से कई सारे मोबाइल फोन और सिम को इस्तेमाल किया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके अलावा ठगों के पास से बड़ी मात्रा में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किए गए हैं. कहते हैं न अपराधी कितना भी शातिर हो वह को न कोई सुराग छोड़ ही जाता है. ठगों ने गोदाम में इकट्ठे किए गए सभी सामान को बेचने की योजना बनाई थी, जिसमें वह नाकामयाब हो गए और पुलिस की पकड़ में आ गए.

कैसे करते थे यह ऑनलाइन ठगी?

पुलिस ने बताया कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फर्जी नाम और पते से ऑनलाइन अकाउंट बनाते थे. फिर इन्हीं अकाउंट का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीके से महंगे डिजिटल स्मार्ट टीवी, एसी ,वाशिंग मशीन की खरीदारी की जाती थी. जब इन ठगों को इलेक्ट्रॉनिक सामान का आर्डर मिल जाता था तो यह फिर से इसे तकनीकी खराबी बता कर ऑर्डर को रद्द कर देते थे. ऑर्डर कैंसिल होने के बाद रिटर्न के लिए डमी सामान की पैकिंग कर उसे कंपनी को वापस भेजते थे. कई बार कंपनी की रिटर्न वापसी के बाद अपनी सिम को ही बंद कर लिया करते थे और क्रेडिट किया पैसा उनके खाते में वापस आ जाता था. इस तरह ठगी को पूरा करके इसमें इस्तेमाल की गई ई-मेल और सिम का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर देते थे.

ये भी पढ़ें

क्या-क्या हुआ बरामद?

करीब एक करोड़ पचास लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुके महोबा के उमाशंकर, अजयपाल, लवकेश, आकाश और रविन्द्र के घर और गोदाम से पुलिस ने 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी और 4 वाशिंग मशीन बरामद किया है. अपने ठगी की दुकान चलाने के लिए यह सभी 17 स्मार्ट मोबाइल और 7 कीपैड फोन का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने 240 सिमकार्ड, एक मशीन, लैपटॉप भी बरामद किया है. इस ठगी में शामिल होने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ दीपक दुबे ने बताया कि सूचना के बाद इन सभी ने बहुत सारा सामान बेचने का काम कर रहे थे. तभी सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

रिपोर्ट-विराग पचौरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button