टेक्नोलॉजी

International Women’s Day 2023 Gadgets That You Can Gift Your Female Partner Mom Or Friend

International Women’s Day 2023: 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. ये दिन महिलाओं को समर्पित होता है और इस दिन समाज में महिलाओं के योगदान पर हर तरफ बातचीत की जाती है. हर साल इस दिवस को एक खास थीम पर मनाया जाता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. खैर इस बारे में हम ज्यादा बात नहीं करेंगे. आज हम आपको कुछ पॉकेट फ्रेंडली गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप वूमेंस डे पर अपनी महिला मित्र, पत्नी या मां को गिफ्ट कर सकते हैं. क्योंकि आज टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है ऐसे में आप इन गैजेट्स को गिफ्ट कर अपनी प्रजेंस को महिलाओं के जीवन में और अच्छा बना सकते हैं.

ये हैं कुछ बढ़िया गिफ्ट

-आप वूमेंस डे पर Infinix NOTE 12i स्मार्टफोन किसी महिला को गिफ्ट कर सकते हैं. स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD प्लस एमोलेड डिस्पले मिलती है. मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 32 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मोबाइल फोन की कीमत 9,999 रुपये है.

-इन दिनों स्मार्टवॉच का क्रेज है. ऐसे में आप अपने महिला मित्र या पत्नी को एक स्मार्टवॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं. boAt Xtend‌ Smartwatch को आप 2,299 रुपये में अमेजन, क्रोमा या विजय सेल्स से खरीद सकते हैं. वैसे बाजार में इसकी कीमत 7,990 रुपये है. स्मार्टवॉच 1.6 इंच एलसीडी डिसप्ले के साथ आती है. इसमें आपको 50 से ज्यादा वॉच फेसेस और हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं.

-आजकल लोग इयरबड्स भी काफी यूज करते हैं. आप वूमेंस डे पर Jabra Elite 4 Active को भी किसी को गिफ्ट कर सकते हैं. इस इयरबड्स को IP57 की रेटिंग मिली हुई है और ये नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. हालांकि सिर्फ यही एक ऑप्शन नहीं है. आप अपने अनुसार कोई भी इयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं.

live reels News Reels

-अगर आप की महिला मित्र, पत्नी या मॉम पढ़ने की शौकीन है तो आप अमेजन से 9,999 रुपये में किंडल पेपर वाइट भी खरीद सकते हैं. या आप सस्ते में उन्हें कोई मोटिवेटिंग ई-बुक दे सकते हैं.

यह भी पढें: AC को कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए? क्या ऊपर-नीचे लगाने से कूलिंग पर फर्क पड़ेगा?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button