विश्व

US Texas Allen East Center 10 Thousand People Recite Bhagavad Gita On The Occasion Of Guru Purnima Video

Bhagavad Gita In US: अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में सोमवार (3 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक साथ एलन ईस्ट सेंटर में 10 हजार लोगों ने गीता का पाठ किया. इस मौके पर 4 से लेकर 84 साल के लोग भगवद गीता का पाठ करने के लिए मौजूद रहे. ये कार्यक्रम योग संगीता और एसजीएस गीता फाउंडेशन के तरफ से भगवद गीता पारायण यज्ञ के रूप में आयोजित किया गया था.

मैसूर के अवधूत दत्त पीठम आश्रम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (3 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत गणपति सचिदानंद जी की उपस्थिति में अमेरिका में भगवद गीता का पाठ किया गया. अवधूत दत्त पीठम 1966 में गणपति सचिदानंद जी स्वामी जी की ओर से स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण संगठन है.

हिंदू आध्यात्मिकता का प्रसार
स्वामी जी की व्यापक दृष्टि और मानव जाति के उत्थान के लिए गहरी करुणा ने पीठम को मानव जीवन के भलाई के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम, गतिविधियां और परियोजनाएं चलाने के लिए प्रेरित किया है. टेक्सास में भगवद गीता का जाप करने वाले सभी 10,000 लोग अपने गुरु गणपति सचिदानंद जी स्वामी से पिछले 8 सालों से जुड़े हैं.

यह पहली बार नहीं है कि स्वामी ने अमेरिका में भगवद गीता के जाप का कार्यक्रम आयोजित किया है. स्वामी जी पिछले कुछ सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं और अमेरिका में बड़े पैमाने पर हिंदू आध्यात्मिकता का प्रसार कर रहे हैं.

वीडियो को 4 लाख लोगों ने देखा
गणपति सचिदानंद जी स्वामी जी भगवद गीता का प्रचार करने और सनातन हिंदू धर्म के मूल्यों को फैलाने के लिए एक विश्व प्रसिद्ध संत हैं. इस भगवत गीता से जुड़ा एक वीडियो भी ANI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हजारों लोगों ने एक साथ भगवद गीता का पाठ किया. वही इस वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख लोगों ने देखा है.

ये भी पढ़ें:Jenin Attack: इजराइल ने वेस्ट बैंक के जेनिन में की एयरस्ट्राक, 8 फिलिस्तीनियों की मौत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button