Use Smartphone In Such A Way That It Does Not Cause Headache If You Follow These Tips You Will Always Be Tension Free

Smartphone Use : स्मार्टफोन का यूज रोजमर्रा की जिदंगी का हिस्सा बन गया है आप सुबह सोकर उठते हैं तो इसी के जरिए अपने परिजन और दोस्तों से कनेक्ट होते हैं. साथ ही ऑफिर से जुड़े ई-मेल हो या छोटे मोटे काम जिन्हें यूजर्स स्मार्टफोन पर ही पूरा करना पसंद करते हैं. ऐसे में कहां जा सकता है कि, स्मार्टफोन ने भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑफिस से जुड़े काम और परिजनों से कांन्टैक्ट को काफी स्मूथ किया है. लेकिन हम कई बार स्मार्टफोन यूज करते समय बहुत से गलती कर देते हैं जो डिवाइस के लिए तो हानिकारक होती है साथ में फाइनेंशियल नुकसान भी पहुंचा सकती है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को ठीक से यूज करना चाहते हैं और किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहते तो यहां स्मार्टफोन में अक्सर की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में हम बता रहे हैं. जिन्हें जानकार आप टेंशन फ्री हो सकते हैं.
अपने ही स्मार्टफोन का चार्जर करें यूज
कई बार देखा जाता है कि, यूजर्स अपने स्मार्टफोन का चार्जर नहीं होने पर किसी के भी चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज कर लेते हैं. इसके अलावा चार्जिंग केबल खराब हो जाने पर लोकल चार्जिंग केबल खरीद कर यूज करना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं तो आपको इसे तुरंत रोक देना चाहिए. क्योंकि लोकल चार्जिंग केबल या किसी दूसरे के चार्जर से आपके स्मार्टफोन में ज्यादा वोल्टेज पहुंचने से बैटरी खराब हो सकती है. साथ ही बैटरी या प्रोसेसर में भी विस्फोट हो सकता है.
Google Play Store से करें ऐप्स डाउनलोड
कुछ यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं. जिससे उनके स्मार्टफोन में मालवेयर का अटैक हो सकता है और पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है. अगर आप गूगल प्ले स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपकी डिवाइस काफी हद तक सुरक्षित रहती है. आपको बता दें इन दोनों सोर्स के अलावा किसी तीसरी जगह से ऐप डाउनलोड करने पर आपके स्मार्टफोन में से बैंकिंग डिटेल, पासवर्ड और पर्सनल फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट चोरी हो सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्रिमिनल आपके कैमरा और स्पीकर को हैक करके जरूरी जानकारी जुटा सकते हैं.
Android OS और iOS को हमेशा रखें अपडेट
मोबाइल कंपनी हमेशा समय-समय पर स्मार्टफोन को रन करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए ओवर द एयर (OTA) के जरिए नोटिफिकेशन भेजती हैं. अगर आप समय पर अपने एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन को अपडेट नहीं करेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है. आपको बता दें अपडेट OS के जरिए स्मार्टफोन कंपनी जरूरत के मुताबिक स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर ऐड करती हैं.
यह भी पढ़ें :
स्मार्टफोन Reboot और Restart में करने में क्या है फर्क? 99% लोग नहीं जानते जवाब