खेल

Usman Khawaja Bats With Covid-positive Matt Renshaw On Day 2 Of Sydney Test Australia Vs South Africa Here Know The Complete Match Details

Sydney Test, Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट पर 475 रन बना चुकी है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और मैथ्यी रैनशॉव क्रीज पर हैं. फिलहाल, उस्मान ख्वाजा 195 रनों पर नाबाद हैं. जबकि मैट रैनशॉव 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दरअसल, मैट रैनशॉव कोरोना वायरस संक्रमित हैं, लेकिन इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने के लिए आए.

स्टीव स्मिथ ने जड़ा टेस्ट करियर का 30वां शतक

मेडिकल टीम की इजाजत के बाद मैट रैनशॉव मैच खेलने उतरे. हालांकि, उन्होंने डगआउट और बल्लेबाजी के दौरान शारीरिक दूरी बनाकर रखी. जब मैट रैनशॉव साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त भी उन्होंने शारीरिक दूरी का ध्यान रखा.  इससे पहले स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 192 गेंदों पर 104 रनों का योगदान दिया. स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 30वां शतक है. इसके अलावा मार्नस लबुछाने ने 79 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड 59 गेंदों पर 70 रन बनाकर पवैलियन लौटे. हालांकि, ओपनर डेविड वार्नर सस्ते में आउट हो गए. पिछले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले डेविड वार्नर 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दोनों मैच में साउथ अफ्रीका को हराया.

ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल

वहीं, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो एर्निक नॉर्खिया सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एर्निक नॉर्खिया ने 22 ओवर में 55 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि कगिसो रबाडा और केशव महाराज को 1-1 कामयाबी मिली. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 28 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. केशव महाराज ने 25 ओवर में 108 रन देकर स्टीव स्मिथ को पवैलियन का रास्ता दिखाया. बहरहाल, सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन उस्मान ख्वाजा पर फैंस की निगाहें रहेंगी. दरअसल, उस्मान ख्वाजा 195 रनों पर नाबाद हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें-

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में भारत पर भारी पड़ सकती है यह गलती, नहीं हुआ सुधार तो होगा बड़ा नुकसान

जानिए क्यों आईसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर कसा तंज़? याद दिलाए पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button