खेल

India Vs Australia Mumbai One Day Match Probable Playing XI And Live Broadcast IND Vs AUS 1st ODI Details

IND vs AUS Playing XI: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी. शुक्रवार को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलरॉउंडर हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा ओपनर के तौर पर शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को आजमाया जा सकता है.

इस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया?

पहले वनडे मैच में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या के अलावा रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के तौर पर 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है. वहीं, मुंबई वनडे मैच के लिए गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. जबकि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.

भारतीय स्क्वॉड-

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , उमरान मलिक और जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड-

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लभुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और नाथन एलिस

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को खूब खलेगी ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी, इन पर होगी उनकी कमी को पूरी करने की जिम्मेदारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button