टेक्नोलॉजी

Valentines Day ChatGPT Love Letter Indian Men Using AI To Write Love Letters For Their Girlfriend Or Wife

Valentines Day : लड़कों से यह कहना ठीक रहेगा कि अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के लिए लव लेटर लिखने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो आप AI का सहारा ले सकते हैं. वहीं, लड़कियों से यह कहना ठीक रहेगा कि अगर आपके पास वेलेंटाइंस डे पर बिल्कुल परफेक्ट लवर लेटर आते हैं तो अपने बॉयफ्रेंड या हसबैंड पर शक कीजिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खबर सामने आई है कि लड़के लव लेटर लिखने के लिए AI का सहारा ले रहे हैं. OpenAI के AI टूल ChatGPT ने पहले तो कुछ टेस्ट और एग्जाम को पास किया, लेकिन अब यह पुरुषों की तरफ से उनकी गर्लफ्रेंड या वाइफ के लिए लव लेटर भी लिख रहा है. 

ChatGPT लिखेगा लव लेटर 
ChatGPT उन लोगों की सहायता कर रहा है, जिन्हें लव लेटर लिखना नहीं आता है. McAfee की रिपोर्ट से पता चला है कि 60 प्रतिशत से अधिक भारतीय इस वैलेंटाइन डे पर लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT की मदद लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लव लेटर लिखवाने के लिए AI टूल का इस्तेमाल करने वाले आठ देशों में भारत के लोग सबसे आगे हैं. दरअसल, McAfee ने नौ देशों के 5,000 लोगों पर सर्वे किया, जिससे यह पता लगाया जा सके कि AI और इंटरनेट कैसे प्यार और रिश्तों में बदलाव ला रहे हैं? इसमें सामने आया कि अन्य देशों से अलग भारत में 62 प्रतिशत भारतीय पुरुष चैटजीपीटी से मदद लेने की प्लानिंग कर रहे हैं.

लोगों के लिए अंतर करना हुआ मुश्किल
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 27 प्रतिशत लोगों ने कहा कि लव लेटर में चैटजीपीटी की मदद लेना ठीक है. इससे लेटर भेजने वाले शख्स में ज्यादा आत्मविश्वास रहेगा. इसके उलट, 49 प्रतिशत लोगों को लव लेटर के लिए चैटजीपीटी का सहारा लेना ठीक नहीं लगा. उनके अनुसार, प्यार खुद से प्रकट करना चाहिए. रिपोर्ट आगे बताया गया है कि लव लेटर इतने रियल लगे रहे थे कि 69 प्रतिशत से अधिक लोग AI या इंसान के लिखे लेटर में फर्क ही नहीं कर पाए. इनमें से 65 फीसदी से ज्यादा लोगों ने चैटबॉट से लिखे लव लेटर को प्राथमिकता दी.

यह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड नहीं है तो ये AI Chatbot बन सकते हैं आपके पार्टनर, असल इंसान की तरह करते हैं बातें

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button