उत्तर प्रदेशभारत

Varanasi baba vishwanath ban sparsh darshan new year rudrabhishek can online stwma | New Year पर बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक, ऑनलाइन कर सकेंगे रुद्राभिषेक

New Year पर बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक, ऑनलाइन कर सकेंगे रुद्राभिषेक

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम

नववर्ष के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन नहीं हो सकेंगे. सभी दर्शनार्थियों को झांकी दर्शन के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा. यह निर्णय 1 जनवरी को आने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है. साथ ही मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आएंगे.

नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ धाम में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा नए साल के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम का ऑनलाइन रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है.

इस समय में होगा ऑनलाइन रुद्राभिषेक

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से लगातार विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या दर्शन करने के लिए पहुंच रही है. श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन व्यवस्थाएं भी दी जा रही है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 700 रुपये में श्रद्धालु 1 जनवरी को घर बैठे ऑनलाइन बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. रुद्राभिषेक 4 टाइम स्लॉट में होंगे. सुबह 8 से 10 बजे तक, 10 से 12 बजे, दोपहर 2 से 4 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक में होंगे.

भक्तों को गेट नंबर 4 तक जाना होगा पैदल

मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित तैयारी की बैठक के दौरान अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो भी वीआईपी आएंगे उनको ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 4 तक ले आया जाएगा. दिव्यांग जनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी. बाकी सभी लोग गेट नंबर 4 तक पैदल ही आएंगे.

नहीं वसूला जाएगा व्हील चेयर का मनमाना किराया

श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग भक्तों की सुविधा के लिए गिरजाघर और गोदौलिया चौराहा पर व्हील चेयर मौजूद रहेगी. व्हील चेयर संचालकों को किसी से मनमाना किराया न वसूलने की एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने हिदायत दी है. इसके लिए जो निर्धारित किराया है वहीं लिया जाएगा. व्हील चेयर से गिरजाघर/गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक आने-जाने व दर्शन के लिए 200 रुपये किराया है. विश्वनाथ धाम तक का 400 रुपये किराया लगेगा. वहीं, कालभैरव मंदिर तक का किराया 600 रुपये लगेगा.

(इनपुट-अमित सिंह/वाराणसी)

यह भी देखें: कौन हैं भगवान राम की मूर्ति बनाने वाले 3 मूर्तिकार?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button