मनोरंजन

Varun Dhawan Janhvi Kapoor Bawaal First Look Out To Be Released On Ott In July

Bawaal First Look : ‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नीतेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि यह फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

जाह्नवी ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि यह फिल्म जुलाई में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस पोस्टर में वरुण और जाह्नवी एक-दूसरे की ओर देखते हुए प्यार से हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में जाह्नवी ट्रेडिशनल ईयररिंग्स के साथ एथनिक लुक में नजर आ रही हैं, तो वहीं वरुण ने ब्लू शर्ट और ग्रे जैकेट पहना हुआ है.


इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. नीतेश और साजिद की यह जोड़ी पहले ‘छिछोरे’ फिल्म भी बना चुकी है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

जाह्नवी की तीसरी ओटीटी रिलीज

जाह्नवी की इससे पहले दो फिल्में और सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और 2022 में डिजनी + हॉटस्टार पर ‘गुड लक जैरी’ रिलीज हुई थी. इसके अलावा ज़ोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ भी 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.


वरुण की दूसरी ओटीटी रिलीज

बवाल वरुण धवन की सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले साल 2020 में उनकी ‘कुली नंबर 1’ सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुई थी.

जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्में

जुलाई में कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘इंडियाना जोन्स: द डायल ऑफ डेस्टिनी’ रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

SHOCKING!!! Adipurush में ‘राम’ बनने के लिए राज़ी नहीं थे प्रभास, ओम राउत ने किया खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button