टेक्नोलॉजी

IMC 2023 Why Are People Liking ISRO Stall Know About It Here

IMC 2023 : इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें एडिशन की शुरुआत कल यानी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने इसरो, जियो, एयरटेल सहित कई दूसरी स्टॉल का निरीक्षण किया और भविष्य की तकनीक की जानकारी ली. आपको बता दें इस बार इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 400 से ज्यादा स्टार्टअप्स और 1 लाख से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं. जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इंडियन मोबाइल कांग्रेस का हिस्सा बनेंगे. इस सबके बीच इस बार इसरो की स्टॉल काफी चर्चा में है, जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

इसरो के स्टॉल में क्या है खास?

इसरो ने हाल ही में गगनयान मिशन का सफल प्रक्षेपण किया है, जिसकी रिप्लिका को यहां लगाया गया है. इसके साथ ही इसरो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में सैटेलाइट बेस्ड प्रोडक्ट्स का भी प्रदर्शन किया है. वहीं इसरो ने भारत मंडप में गगनयान के लॉन्च व्हीकल को भी प्रोजेक्ट किया है. जिनको देखने के लिए काफी लोग उत्सुक हैं. अगर आप भी इंडियन मोबाइल कांग्रेस के कार्यक्रम को देखना चाहते हैं तो आपको बता दें ये कार्यक्रम 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगा.

मछुआरों के लिए खास टेक्नोलॉजी

इसके अलावा मछुआरों के लिए खास टेक्नोलॉजी बनाई गई है, जिसके जरिए आपातकालीन स्थिति में या पानी में डूबने की स्थिति में डिस्ट्रेस कॉल्स कोस्ट गार्ड तक पहुंच पाएंगे. इसके अलावा ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए भी नई तकनीक तैयार की गई है. फिलहाल रियल टाइम मॉनिटरिंग की तकनीक 8000 से ज्यादा ट्रेनों में इस्तेमाल की जा रही है.

इस इवेंट का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने की थी. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक प्रदर्शनी में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : 

इजरायल-हमास युद्ध में उतरे एलन मस्क, गाजा में करने वाले हैं ये काम!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button