खेल

Duleep Trophy 2024 Dhruv Jurel most catches in an innings MS Dhoni Records India A vs India B

Duleep Trophy 2024 Dhruv Jurel: दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं. वे पहली पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए. लेकिन फिर भी उनकी तारीफ हो रही है. वजह है कमाल की विकेटकीपिंग. ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले में शानदार विकेटकीपिंग की है. उन्होंने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

दरअसल ध्रुव जुरेल दिलीप ट्ऱॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली है. धोनी ने 2004-05 में ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए एक पारी में 7 कैच लपके थे. अब जुरेल ने भी 7 कैच ले लिए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील बेंजामिन हैं. उन्होंने 1973-74 के सीजन में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए 6 कैच लपके थे. धोनी ने बेंजामिन का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब जुरेल ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जुरेल को इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. महज 23 साल के जुरेल टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. जुरेल ने भारत के लिए 4 टेस्ट पारियों में 190 रन बनाए हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था. जुरेल भारत के लिए 2 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

ध्रुव जुरेल की उनकी शानदार विकेटकीपिंग की वजह से सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. एक्स पर एक यूजर ने ध्रुव को ऋषभ पंत और संजू सैमसन से भी बेहतर पता दिया. 

 

यह भी पढ़ें : Watch: पैरालंपिक्स खिलाड़ियों का ये सेलिब्रेशन रुला देगा आपको, खूब वायरल हो रहा है वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button