मनोरंजन

Vedaa Buy 1 Get 1 Free Offer for increase box office collection clash with stree 2 khel khel mein

Vedaa Buy 1 Get 1 Free Offer: 15 अगस्त यानी बीते कल में कई फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं हैं. इसमें से ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ जैसी हिंदी फिल्में भी आईं जिनके चर्चे खूब सुनने को मिले. बताया गया कि फिल्म स्त्री 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है, वहीं ‘खेल-खेल में’ और और ‘वेदा’ की ओपनिंग भी ठीक-ठाक ही हुई है.

फिल्म वेदा के मेकर्स ने आने वाले वीकेंड और रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए एक जबरदस्त ऑफर निकाला है. फिल्म वेदा में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही पसंद किया गया और फिल्म की ओपनिंग भी ठीक रही लेकिन मेकर्स ने इसकी कमाई को बढ़ाने के लिए एक गजब का ऑफर निकाला है.

‘वेदा’ की टिकट पर मेकर्स का जबरदस्त ऑफर

जी स्टूडियोज के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘एक को सिर्फ एक का साथ मिल जाए तो जंग और भी बड़ी हो जाती है. बुक माई शो से अपना एक टिकट बुक करें और इसपर आपको एक और बिल्कुल फ्री में मिलेगी. लेकिन ऑफर लिमिटेड है.’


इसके साथ ही फिल्म वेदा का पोस्टर भी शेयर किया गया है. इसमें लिखा है कि एक पर एक टिकट फ्री जिसमें VEDAA कोड लगाना होगा.  फिल्म अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है. बता दें, फिल्म वेदा का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसका निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वेदा ने पहले दिन 7 करोड़ के आसपास की ओपनिंग की है.

फिल्म वेदा हिंदी भाषा में रिलीज हुई है और इसमें शरवरी के काम की जमकर तारीफ की जा रही है. इस फिल्म ने स्त्री 2 से काफी कम ओपनिंग की है लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में से ज्यादा की पहले दिन कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘खेल खेल में’ ने पहले दिन लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: जिस बच्ची ने कहा था ‘शादी मुबारक अंकल’, उसी से इस एक्टर ने कर ली बाद में शादी, दिलचस्प है किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button