मनोरंजन

Vicky Kaushal On Relation With Wife Katrina Kaif Revealed Who Is More Lazy Calls Actress Like A Monster | Vicky Kaushal या Katrina Kaif कौन है ज्यादा आलसी? एक्टर ने खुद किया रिवील, वाइफ को लेकर कहा

Vicky Kaushal On Relation With Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं. उन्होंने दिसंबर 2021 में शादी की थी और अब उनकी शादी को दो साल होने वाले है. कपल अक्सर एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करता नजर आता है और इसी कड़ी में विक्की कौशल ने एक बार फिर कैटरीना की लाइफस्टाइल को लेकर बात की और बताया कि रियल लाइफ में कैटरीना बेहद डिसिप्लिन में रहती हैं.

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में इस सवाल पर कि विक्की और कैटरीना में कौन ज्यादा आलसी है, एक्टर ने जवाब दिया, अगर मैं काम नहीं कर रहा हूं और अगर मैं घर पर हूं, तो मैं आलसी हूं. जब हम दोनों घर पर हैं और आराम कर रहे हैं और हमें काम या किसी और चीज के लिए बाहर नहीं जाना है, तो हम दोनों आलसी हैं. यह खूबसूरत है, यह दो आलसी लोगों की पार्टी की तरह है.


कैटरीना को बताया मॉनस्टर की तरह
विक्की कौशल ने कहा कि कैटरीना बहुत डिसिप्लिन में रहती हैं हालांकि इससे उनके बीच कोई इशू नहीं होता. लेकिन जब कैटरीना को डिसिप्लिन में आने की जरूरत होती है तो वह एक मॉनस्टर की तरह होती है. जैसे वह एक सच में कोई मॉनस्टर है. विक्की ने आगे खुलासा किया कि कुछ मामलों में वाइफ कैटरीना को खुश करना बहुत मुश्किल होता है. उन्होंने कहा, जैसे कि जब उनके खाने या उनके कपड़ों की बात आती है तो कभी-कभी तो वह कपड़ों के मामले में बहुत कंफर्टेबल होती हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें टेस्ट मिल जाता है वे अजीब हो जाती हैं.

ये है कपल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन’ फैमिली में नजर आए थे. इसके बाद उनके पास पाइपलाइन में ‘सैम बहादुर’ भी है जो इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं कैटरीना कैफ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी जो दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection: एक साल में Shah Rukh Khan की दो फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई कर बनाया रिकॉर्ड! इस दिग्गज एक्टर के बराबर पहुंचे किंग खान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button