मनोरंजन

vicky kaushal tripti dimri movie Bad Newz Ticket Buy 1 get 1 offer with code know details

Bad Newz Ticket Offer: फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर काफी पसंद किया गया. इसके बाद फिल्म के गाने तो बवाल मचा गए खासकर ‘तौबा-तौबा’ कमाल का गाना है. वहीं 90’s का सुपरहिट रोमांटिक सॉन्ग ‘मेरे महबूब’ भी रीमेक किया गया जो लोगों को पसंद आया. फिल्म रिलीज हुई और रिस्पॉन्स भी ठीक-ठाक मिल रहा तो ऐसे में मेकर्स ने एक गजब का ऑफर निकाला है जिससे वीकेंड पर आप ”बैड न्यूज” अकेले नहीं किसी दोस्त को साथ में लेकर जाकर देख सकते हैं.

फिल्म ‘बैड न्यूज’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर है जिसमें उनके काम को पसंद किया जा रहा है. फिल्म को लेकर रिव्यू भी अच्छे रहे और कमाई भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. इस वीकेंड फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है, जानें कैसे?

”बैड न्यूज” के लिए मेकर्स का जबरदस्त ऑफर
फिल्म ‘बैड न्यूज’ को धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है जिसके मालिक करण जौहर हैं. फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया ,’फन हुआ दोगुना, एंटरटेनमेंट का डबल मजा. अल्टिमेट ऑफर को बुकमाई शो पर क्लेम कोड के साथ क्लेम करें. बैड न्यूज सिनेमाघरों में है और लिंक बायो में है.’


इसके साथ ही फिल्म ‘बैड न्यूज’ का एक पोस्टर शेयर किया गया है. जिसमें लिखा है कि BADNEWZ ऑफर कोड को बुकमाई शो पर क्लेम करें और एक टिकट पर एक मुफ्त पाएं. इस पोस्टर में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आ रहे हैं जो फिल्म के लीड कैरेक्टर्स हैं. ये ऑफर अब शुरू है लेकिन कब तक रहेगा इसके बारे में नहीं बताया गया है. तो जल्द से जल्द लोगों इस ऑफर का फायदा उठाना चाहिए.

‘बैड न्यूज’ का बजट क्या है?
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ”बैड न्यूज” एक रोमांटिक कमेडी है जिसे एक बार देखा जा सकता है. फिल्म का बजट 70 से 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है लेकिन अभी तक ये फिल्म 50 करोड़ भी पार नहीं कर पाई है. फिलहाल फिल्म का कलेक्शन जारी है और उम्मीद जताई जा रही है इस ऑफर से फिल्म की कमाई को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button