Video: स्कूटी से आ रही थी…पुलिसवाले ने पकड़ा; फिर बीच सड़क पर लड़की ने बरसाए थप्पड़ | Kanpur Ganga Barrage fight with police constable girl beats up riding scooter Crime


कानपुर के गंगा बैराज पर कांस्टेबल के साथ मारपीट करती लड़की
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर पुलिस के इकबाल पर सवाल उठ गया है. यहां एक लड़की ने सरेआम पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना के वक्त तो पुलिस चुप्पी साध गई, लेकिन अब वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. मामला कोहना थाना क्षेत्र में कानपुर के गंगा बैराज का है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस लड़की को जांच के लिए रोका था.
जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस गंगा बैराज पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लड़की बिना नंबर की स्कूटी से वहां पहुंची. पुलिस ने लड़की को रोकने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी. ऐसे में पुलिस ने घेर कर रोकने की कोशिश की तो लड़की की स्कूटी गिर गई. ऐसे में लड़की ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और उसे ताबड़तोड़ तमाचे मारने लगी. इसके पुलिस वाले भी पीछे हट गए और फिर लड़की ने स्कूटी उठाया और वहां से चलती बनी.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना के वक्त मौके पर काफी लोग मौजूद थे. इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस अज्ञात लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि कानपुर का गंगा बैराज का इलाका स्टंटबाजों और रील बनाने को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने गंगा बैराज पर गश्त बढ़ाने के साथ रुटीन चेकिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
वीडियो के आधार पर लड़की की पहचान की कोशिश
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं की सिपाही के ऊपर कैसे एक लड़की तमाचे बरसा रही है. लाल रंग के कुर्ते और सफेद पजामे में यह लड़की जब पुलिसकर्मी को पीट रही थी, उसकी स्कूटी वहीं पास में ही गिरी पड़ी थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर लड़की की पहचान करने की कोशिश हो रही है. बताया जा रहा है कि यह लड़की कानपुर से शुक्लागंज की ओर गंगा बैराज पहुंची थी. फिलहाल मामले की जांच कर रही है. उधर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.