खेल

Video Of Indian Cricket Team Rohit Sharma And KL Rahul After Winning The Border Gavaskar Trophy Going Viral On Social Media

Rohit Sharma & KL Rahul Viral Video: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि, भारतीय टीम सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में हराया, लेकिन रोहित शर्मा की टीम को इंदौर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर फैंस कह रहे हैं कि जब भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आगे बढ़ी तो केएल राहुल को नजरअंदाज किया गया. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग राय दे रहे हैं, लेकिन कई फैंस का मानना है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को ट्रॉफी लेते वक्त जानबूझकर नजरअंदाज किया गया.

सीरीज के आखिरी दोनों टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे केएल राहुल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. दरअसल, केएल राहुल ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा. बहरहाल, बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इस तरह टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए. जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान तय समय से पहले मैच खत्म करने पर सहमत हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा मार्नस लभुशेन 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि स्टीव स्मिथ ने 10 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत पर रोहित की प्रतिक्रिया, बताया क्यों मायने नहीं रखते रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button