Video Of Youth Slogans With Photo Of Aurangzeb Goes Viral In Ahmednagar Maharashtra Police Registers Case

महाराष्ट्र के अहमदनगर शहर में औरंगजेब की फोटो के लेकर एक विवाद सामने आया है. यहां कुछ युवकों के नाचने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनके हाथों में औरंगजेब की फोटो नजर आई. इस वीडियो में युवकों को आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भी देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है. हालांकि अब तक किसी भी युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
औरंगजेब की फोटो को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक अहमदनगर के फकीरवाडा इलाके में संदल उरूस के दौरान औरंगजेब की फोटो लेकर कुछ युवकों के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. रविवार की रात को फकीरवाडा इलाके की एक दरगाह का संदल उरूस निकाला गया था. जिस दौरान ये वीडियो बनाया गया. कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब की फोटो हाथ में लेकर इन युवकों को कहते सुना जा सकता है कि “बाप तो बाप होता है बेटा तो बेटा होता है”… इस वीडियो को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में मोहम्मद सरफराज, इब्राहिम सय्य्द उर्फ सरफराज जहागिरदार, अफनान आदिल शेख, शेख सरवर, जावेद शेख उर्फ गब्बर के खिलाफ भिंगार पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 505 (2),298, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें – पहलवानों के मामले में एक्शन, बृजभूषण सिंह के यूपी वाले घर पहुंची SIT, परिवार समेत 12 के बयान दर्ज
बताया गया है कि पुलिस आरोपियों की पहचान कर चुकी है और अब उनसे पूछताछ हो सकती है. इस मामले में फिलहाल गिरफ्तारी की बात नहीं कही गई है. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को लेकर आपत्ति जता रहे हैं और आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.