उत्तर प्रदेशभारत

Video: अब सपा में नया बवाल, कुर्सी में बैठने को लेकर आपस में भिड़े नेता | Hardoi Samajwadi Party Leader Former minister Rampal Rajvanshi Fight for chair on stage-stwd

Video: अब सपा में नया बवाल, कुर्सी में बैठने को लेकर आपस में भिड़े नेता

सपा के पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में कुछ सही नहीं चल रहा है. लोकसभा का चुनाव नजदीक है. पार्टी के अंदर कलह मची हुई है. सपा के नेताओं का नामांकन दर्ज करने के बाद भी लोकसभा का टिकट काट दिया जा रहा है. वहीं, अब हरदोई के समाजवादी पार्टी कार्यालय में कुर्सी पर बैठने को लेकर अंतर कलह का मामला सामने आया है. इस दौरान सपा कार्यालय पर कुर्सी पर बैठने को लेकर सपाइयों में तीखी बहस हुई है.

कुर्सी न मिलने पर पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी तेजी भड़कते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं. इस दौरान वह यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि कोई व्यवस्था नहीं है. क्या केवल फोटो खिंचवाने के लिए ही यहां पर बैठे हुए हो? इतना कहते ही मंच पर मौजूद बाकी नेता हक्का-बक्का रह जाते हैं.

सपा जिला अध्यक्ष ने गुस्सा कराया शांत

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुर्सी को लेकर सपा नेताओं में सियासी जंग चल रही है. इस बीच उन्हें बिठाने के लिए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शराफत अली उनके गुस्से को शांत करते हुए उन्हें बिठाने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. लोग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं पर तंज कस रहे हैं.

ये भी पढ़ें

पूर्व मंत्री ने वीडियो को बताया फर्जी

हरदोई के समाजवादी पार्टी कार्यालय में कुर्सी को लेकर हुई गर्मा गर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में जिला अध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. गणेश जी के दूध पीने की अफवाह की तरह यह झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर विपक्षी नेताओं की तरफ से फैलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से साजिश है. उन्होंने इस वीडियो को पूरी तरीके से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष सपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराया हुआ है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button