उत्तर प्रदेशभारत

Bareilly: पहली बीवी घर में, दूसरी निकाह कर लाया…2 बच्चों की मां को तीन तलाक दे घर से निकाला | Bareilly Man gives Triple Talaq to second wife, kids make video, SSP looks into matter

Bareilly: पहली बीवी घर में, दूसरी निकाह कर लाया...2 बच्चों की मां को तीन तलाक दे घर से निकाला

प्रतिकात्मक तस्वीर

देश में तीन तलाक पर कड़े कानूनों के बावजूद भी तलाक देने के सिलसिले पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया. यहां एक युवक ने पहली शादी होने के बाद भी दूसरी महिला संग शादी कर ली. शादी के बाद महिला को दो बच्चे हुए. एक दिन अचानक आरोपी पति घर पहुंचा और मारपीट के बाद उसे तीन तलाक दे दिया. तलाक देने का मोबाइल पर वीडियो महिला के बच्चों ने बना दिया और महिला वीडियो लेकर एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंची.

महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और उसने अपनी पहली शादी की बात छुपाकर उससे दूसरी शादी की है. अब पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. वहीं महिला का आरोप है कि वह उसे घर में खाना भी नहीं देता है. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

धोखे में रखकर की शादी

पूरा मामला बरेली के थाना किला के लीची बाग का है. यहां की रहने वाली सोनी खान का आरोप हैं कि चार साल पहले काकरटोला थाना बरादरी के रहने वाले युवक ने उसे धोखे में रखकर उससे निकाह कर लिया. आरोपी पहले से ही शादीशुदा था, उसके बाद उसके दो बच्चे भी हुए. एक दिन पति घर आया, उसके साथ उसकी पहली पत्नी और साला भी आए थे.

बच्चों ने बना लिया वीडियो

आरोप है कि पहले इन लोगों ने सोनी खान के साथ मारपीट की. उसके बाद पति ने सबके सामने उसे तीन तालाक दे दिया. तलाक देने का वीडियो उसके बच्चों ने बना लिया और वह रहम की भीख मांगती रही, लेकिन पति ने पल भर में रिश्ता खत्म कर दिया. महिला का आरोप यह भी है कि उसे पहले से ही लगातार परेशान किया जा रहा था और घर में खाना भी नहीं दिया जाता था.

मारपीट करता था पति

पति उसके साथ मारपीट भी करता था. पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि पति ने उससे कहा की ये बच्चे उसके नहीं हैं. पति की इस हरकत से परेशान सोनी ने एसएसपी को पत्र देकर शिकायत की है. वह अपने बच्चों को लेकर शिकायत करने एसएसपी दफ्तर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button