Vikrant Massey reaction on retirement said Not Retiring People Misread Post | Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी नहीं ले रहे रिटायरमेंट, बोले

Vikrant Massey Retirement: 12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्मों से ब्रेक को लेकर पोस्ट की थी. जिसके बाद से उनके रिटायरमेंट की खबरें हर जगह छाने लगीं. सोमवार को हर तरफ विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की ही चर्चा थी. उनके फैंस बहुत उदास हो गए थे. हालांकि, अब फाइनली विक्रांत इन खबरों पर रिएक्ट किया है और सफाई दी है.
विक्रांत के फैंस के लिए खुशखबरी
News18 Showsha से बातचीत में विक्रांत ने कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. उन्हें एक ब्रेक की जरुरत है. विक्रांत ने कहा- मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. बस थक गया हूं और एक लंबे ब्रेक की जरुरत है. हेल्थ भी ठीक नहीं है. लोगों ने गलत पढ़ लिया था.
पोस्ट कर विक्रांत ने लिखा था ये
बता दें कि विक्रांत ने पोस्ट कर लिखा था- पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे. मैं सभी को थैंक्यू कहना चाहता हूं सभी के सपोर्ट के लिए. लेकिन जैसे की मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि अब घर वापस जाने का समय है, पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक्टर के तौर पर भी. आने वाले 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. जब तक सही समय नहीं आ जाता है. आखिरी 2 फिल्में और बहुत सारी यादें. थैंक्यू.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखी फिल्म
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों थिएटर में लगी हुई है. फिल्म को ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में ये फिल्म देखी थी और तारीफ की थी. फिल्म गोधरा कांड पर बनी है.
इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राशी खन्ना और रिद्धी डोगरा भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने पर ट्रोल हुई थी एक्ट्रेस, लगे थे गोल्ड डिगर के आरोप, अब जी रही ऐसी लाइफ