टेक्नोलॉजी

samsung teased its ultra-slim Galaxy S25 Edge at Galaxy Unpacked here is all we know

Samsung Galaxy S25 Edge: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने बीती रात Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25 प्लस और Galaxy S25 Ultra फोन को लॉन्च किया गया था. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने एक और फोन की झलक दिखाई थी, जिसका काफी इंतजार किया जा रहा है. यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन होने वाला है. इसे Galaxy S25 Edge नाम दिया गया है. इसके Galaxy S25 सीरीज के साथ ही लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन अब ग्राहकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. 

इवेंट में दिखी झलक

सैमसंग ने इवेंट में इसकी झलक दिखाते हुए इसके डिजाइन से जुड़े कुछ हिंट दे दिए हैं. विजुअल्स में यह काफी पतला नजर आया और इसकी डिजाइन लैंग्वेज भी Galaxy S25 डिवाइसेस के समान है. इसके रियर में दो कैमरा दिए जा सकते हैं. कंपनी ने इससे जुड़ी बाकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसे कयास हैं कि इसे साल की दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.

ये हो सकती है डायमेंशन

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस फोन की मोटाई बिना कैमरा मॉड्यूल 6.4mm रहने वाली है, जो कैमरा बंप के साथ बढ़कर 8.3mm हो सकती है. फिलहाल मार्केट में मौजूद लगभग सभी फोन की मोटाई बिना कैमरा मॉड्यूल 8-10mm होती है. Galaxy S25 Edge की डायमेंशन 159 x 76 x 6.4mm होने की उम्मीद है, जो Galaxy S25 Ultra की 162.8 x 77.6 x 8.2mm की डायमेंशन के मुकाबले कम है.

परफॉर्मेंस से नहीं होगा समझौता

Galaxy S25 Edge के पतला होने के बावजूद कंपनी परफॉर्मेंस से कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. लीक्स के अनुसार, इसमें अल्ट्रा-थिन बैजल्स के साथ यह 6.7 इंच के फ्लैट डिस्प्ले, क्वालकॉम का शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 200MP मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस और 12GB RAM से लैस होगा.

ये भी पढ़ें-

Galaxy S25 सीरीज के बाद एक और धमाका करेगी Samsung, Tri-Fold Phone समेत इस साल लाएगी 4 फोल्डेबल फोन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button