खेल

vinesh phogat leaves paris with indian bronze medalist wrestler aman sehrawat expected to land new delhi on tuesday cas verdict still pending

Vinesh Phogat Leaves Paris: विनेश फोगाट इन दिनों CAS में चल रहे केस के कारण चर्चाओं में हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विनेश फोगाट को पेरिस से रवाना होते हुए देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश, पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत के साथ नई दिल्ली में लैंड करेंगी. विनेश भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड करेंगी.

मगर दूसरी ओर विनेश के पति, सोमवीर राठी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि विनेश की वापसी पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. मगर सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो अनुसार विनेश को सोमवार पेरिस से भारत के लिए रवाना होते देखा जा सकता है. चूंकि अभी तक CAS ने कोई फैसला नहीं सुनाया है, ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या विनेश बिना मेडल ही भारत वापस लौट रही हैं.

कब आना है फैसला?

विनेश फोगाट ने संयुक्त सिल्वर मेडल विजेता घोषित किए जाने की मांग की थी. इस अपील पर CAS पहले भारतीय समयानुसार 10 अगस्त को फैसला सुनाने वाला था, लेकिन अब तारीख को बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है. इस बीच 11 अगस्त तक विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से कुछ सवालों के जवाब मांगे गए थे.

याद दिला दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स में अपने पहले ही राउंड में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन, जापान की युई सुसाकी को हराकर सनसनी फैला दी थी. वहीं क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में उन्होंने बिना कोई बेईमानी करके जीत दर्ज की और फाइनल तक का सफर तय किया. मगर फाइनल मैच के दिन उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस कारण उन्हें गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल तो दूर की बात, कोई रैंक तक नहीं मिलने वाली थी.

यह भी पढ़ें:

15 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मिलेंगे PM मोदी, साथ खाएंगे खाना?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button